आज 17 जून, श्री चंद्रशेखर मोहदीवाले की जन्मतिथि है। उनका जन्म सन 1928 में तथा निधन 21 जुलाई 1999 को हुआ। आप सागर विश्वविद्यालय से वनस्पति शास्त्र के स्नातकोत्तर तथा बीएड थे। मध्यप्रदेश राज्य शासन के शिक्षा विभाग की सेवा में अधिकतर बिलासपुर संभाग में पदस्थ रहे और शिक्षण महाविद्यालय, बिलासपुर से सेवानिवृत्त हुए। इस सामग्री की प्रति मुझे उनके भतीजे श्री संजय तथा पुत्र श्री चंद्रकांत से यहां प्रकाशित करने हेतु सहमति सहित प्राप्त हुई। पोस्ट के दो हिस्से हैं- पहला पारिवारिक पृष्ठभूमि का, छोटे फॉन्ट में और आगे सामान्य फॉन्ट में वह भाग, जिसके लिए यह पोस्ट लगाई गई है।
यह वंश नृसिंह पंत से प्रारंभ हुआ है यह जानकारी मिली, इसके पूर्व के लोगों के नाम ज्ञात नही हो सके। राहट गांव व हाड क्षेत्र के निवासी थे। आज भी राहटगांवकर परिवार अमरावती के आसपास रहते है वहां के कृषक है और शासकीय/व्यापारिक/निजी संस्थानों में नौकरी करते हैं। छत्तीसगढ़ में आया हुआ परिवार पूर्व में नौकरी या खेती करते रहे होंगे। लिखित प्रमाण नहीं मिला कि परिवार के पहले व्यक्तियों में से कौन भोसले के सेवा में रहकर अंग्रेजों के बंदोबस्ती कार्यालय के रायपुर/बिलासपुर/रतनपुर/नवागढ़ में आये। किन्तु यह सत्य है कि हमारा परिवार रायपुर में ही आया और उन्हें कृषि भूमि दी गई होगी। नृसिंह पंत के बाद ही यह परिवार तीन परिवारों में बंट गया। अकोली वाले राहटगांवकर यहां से ही अलग हुए हैं। नृसिंह पंत के कितने पुत्रियां थी ज्ञात नहीं है। नरहर पंत से ही यह परिवार आगे बढ़ा वर्तमान में तीसरा परिवार नरहर पंत के बाद अलग हुआ। तीन परिवार अलग अलग रहने लगे। 1. तात्याराव बापूजी, अकोलीवाले का परिवार मोहदी से दो किलोमीटर दूर अकोली ग्राम मे बस गये। 2. कृष्णराव आप्पाजी और गोपाल राव आप्पाजी का परिवार ''टोर'' और ''कहई'' नाम के गावों में रहने लगे और कुछ ही वर्षों में खेती की भूमि बेचकर नौकरियों में लग गये, इसी पीढ़ी से अलग अलग हो गये। एक बात विशेष ध्यान में आई कि जो परिवार पास पास रहे चाहे कितनी दूरी रिश्तों की हो घनिष्ट हो जाते हैं। अकोली वाले राहटगांवकर का मोहदी आवागमन अधिक था वे निकट हो गये जबकि वे कृष्णराव के अधिक निकट थे और हमसे और अधिक निकट संबंधी हैं किन्तु आज तक वे हमसे निकट संबंध नहीं रख सके।
नरहर पंत के पुत्र आपाजी जिनका विवाह संबंध धमतरी निवासी हिशीकर से हुआ था। भोसले शासन के अंतिम वर्षों में अंग्रजों ने 1860 सन के करीब भोसले कार्यालय नागपुर के कुछ जानकार लोगों को छत्तीसगढ़ भेजा और व्यवस्था बन्दोबस्त और दफ्तर के कार्य में रायपुर भेजा। इसी दफ्तर के साथ आपाजी रायपुर आये और वैवाहिक संबंध कर रायपुर में रहने लगे। जानकारी मिलती है कि अप्पाजी परिवार सहित रायपुर के पुरानी बस्ती में रहते थे। उनकी मृत्यु किस सन में हुई ज्ञात नहीं है। उनकी विधवा पत्नी को उमरिया नाम का गांव हक मालगुजारी सहित 20-25 एकड़ जमीन दी गई थी। पटवारी तहसीलदार के दफ्तर से जानकारी मिल सकती है कि किस सन में यह गांव (आज की मोहदी) दी गई। अनुमान है कि आपाजी के मृत्यु के तत्काल बाद यह कृषि भूमि मिली है। तथा कुछ ही काल खेती करने के उपरान्त उनकी मृत्यु हो गयी होगी। उनके कुटुंब का विस्तार अगले पृष्ठ में दिया गया है। उनकी दो पुत्रियां और पांच पुत्र थे। उनके पुत्रों में से दो बड़े पुत्र अमृतराव और गणेश की विवाहोपरान्त मृत्यु हो गई इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वे दोनों निपुत्रिक थे। कुछ जानकार बताते हैं कि दो तीन विधवायें थीं जो घर के कामों में हाथ बटाती थीं और कभी मोहदी में और कभी अन्यत्र समय बिताती थीं। वे दोनों निसंतान थे।
आपाजी के पुत्रों में लक्ष्मण राव बड़े थे। दूसरे यह कि वे बहुत कम पढ़े लिखे थे। दूसरे और तीसरे पुत्र यथा यादवराव और नारायण राव पढ़े लिखे थे- अंग्रेजी की जानकारी थी। शिक्षण रायपुर में ही हुआ होगा। केवल इतना ही सुना है कि आपाजी की विधवा पत्नी यादवराव और नारायण राव को लेकर रायपुर के तहसील दफ्तर गयी थी और दोनों को बिना विशेष अनुनय विनय के नौकरियां मिल गई यादव राव सिमगा में कानूनगो और नारायण राव धमतरी / महासमुंद में शाहनवीस के पद पर कार्य करने लग गये दोनों को करीब रू. 12/- पेंशन मिलती थी यादवराव की मृत्यु 87 वर्ष की आयु में और नारायण राव की मृत्यु बीस नवम्बर उन्नीस सौ एकतीस में हुई।
यादवराव का समय मोहदी में भजन पूजन में बिताते थे। अपने निवास के लिए उन्होंने ''करिया बंगला'' बनाया जहां 2-3 कमरे और परछी थी कुल 65 फुट लम्बा और 12 फुट चौड़ा हाल जिसके उत्तर में लम्बी 9 फुट चौड़ी परछी थी पीछे दक्षिण में बागवानी हेतु करीब 34 डिसिमिल जगह थी। इस हाल में पूर्व की ओर एक खिड़की थी जहां से उनके लिए पीने का पानी रखा जाता था। भजन पूजन में रत रहते और पढ़ा करते थे। उस समय की भजनों की कापियां और झांज ढोल मैंने देखा है। ग्रंथों में महाभारत, सुखसागर, विश्राम सागर, रामायण, पांडव प्रताप, रामविजय, हरिविजय मुझे मेरी मां ने दिखाया था। इन ग्रंथों की पूजा दशहरे के देवी के नवरात्र के नवमी को होती थी। इसी समय मुझे ये ग्रंथ दिखाये गये थे। यादवराव ने अपने सेवाकाल की सम्पूर्ण कमाई अपने बड़े भाई लक्ष्मण राव (बड़े महराज) को सौंप दी थी। यादवराव दादाजी के नाम से और नारायण राव नानाजी के नाम से जाने जाते थे। परिवार के अन्य सदस्य नारायण राव को काका जी कहते थे। यादवराव की मृत्यु 87 वर्ष की आयु में हुई।
लक्ष्मण राव परिवार के केन्द्रीय सदस्य थे। उनके दोनों छोटे भाई वेतन का अधिकांश भाग उन्हे सौंप देते थे और बदले में सम्पूर्ण राशन, अचार और खेती में उत्पन्न अन्य वस्तुएं भेजते थे। सुना है कि प्रत्येक भाई के पास एक-एक सुन्दर दुधारू गाय थी। गाय का दूध देना बंद होते ही गाय मोहदी भेज दी जाती थी और दूसरी गायें भाइयों के पास चली जाती थी। परिवार में होने वाले सभी वैवाहिक ओर अन्य मांगलिक कार्य मोहदी में ही होते थे। पुरोहित खाना पकाने वाले और पानी भरने वाले रायपुर से खबर मिलते ही आते थे उनके लिए रायपुर बैलगाड़ी जाती थी। आगंतुकों को पत्र द्वारा सूचना जाती थी और मांढर धरसीवां में बैलगाड़ियां तैनात रहती थी। बरसात में आवागमन कठिन था। मोहदी के पास एक घास भूमि थी जिसमें पानी भरता था और कीचड़ हो जाता था। उस भूमि का नाम कोल्हीया धरसा है। (कोल्हीया धरसा से लगा एक डबरा था आज छोटे तालाब का रूप ले चुका है राहत कार्य इत्यादि से) बरसात के लिए बैल तगड़े रखे गये थे। मैंने देखा है कि गाड़ियों की संख्या करीब 6 थी और बैल जोड़ियां 7-8 थी प्रत्येक जोड़ी को नाम दिया गया था। एक प्रणाली जो मैं जानता हूं बहुत अच्छी थी वह ऐसे कि रावत, नाई, धोबी, बिगरिहा को 1 या 1½ एकड जमीन दी गई थी जिसकी फसल का हक उन कर्मचारियों को दिया गया था। खेतिहर मजदूर बसाये गये थे उन्हें बसुन्दरा कहते थे वे आवश्यकता पड़ने पर पहले मालगुजार की खेती पर जाते थे बाद में अन्य कृषकों के यहां यह एक कृषकों के साथ समझौता था। (बनिहार)
लक्ष्मण राव परिवार के केन्द्रीय सदस्य थे। उनके दोनों छोटे भाई वेतन का अधिकांश भाग उन्हे सौंप देते थे और बदले में सम्पूर्ण राशन, अचार और खेती में उत्पन्न अन्य वस्तुएं भेजते थे। सुना है कि प्रत्येक भाई के पास एक-एक सुन्दर दुधारू गाय थी। गाय का दूध देना बंद होते ही गाय मोहदी भेज दी जाती थी और दूसरी गायें भाइयों के पास चली जाती थी। परिवार में होने वाले सभी वैवाहिक ओर अन्य मांगलिक कार्य मोहदी में ही होते थे। पुरोहित खाना पकाने वाले और पानी भरने वाले रायपुर से खबर मिलते ही आते थे उनके लिए रायपुर बैलगाड़ी जाती थी। आगंतुकों को पत्र द्वारा सूचना जाती थी और मांढर धरसीवां में बैलगाड़ियां तैनात रहती थी। बरसात में आवागमन कठिन था। मोहदी के पास एक घास भूमि थी जिसमें पानी भरता था और कीचड़ हो जाता था। उस भूमि का नाम कोल्हीया धरसा है। (कोल्हीया धरसा से लगा एक डबरा था आज छोटे तालाब का रूप ले चुका है राहत कार्य इत्यादि से) बरसात के लिए बैल तगड़े रखे गये थे। मैंने देखा है कि गाड़ियों की संख्या करीब 6 थी और बैल जोड़ियां 7-8 थी प्रत्येक जोड़ी को नाम दिया गया था। एक प्रणाली जो मैं जानता हूं बहुत अच्छी थी वह ऐसे कि रावत, नाई, धोबी, बिगरिहा को 1 या 1½ एकड जमीन दी गई थी जिसकी फसल का हक उन कर्मचारियों को दिया गया था। खेतिहर मजदूर बसाये गये थे उन्हें बसुन्दरा कहते थे वे आवश्यकता पड़ने पर पहले मालगुजार की खेती पर जाते थे बाद में अन्य कृषकों के यहां यह एक कृषकों के साथ समझौता था। (बनिहार)
लक्ष्मण राव साहूकारी भी करते थे जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने 350 एकड़ तक कृषि भूमि बना ली थी। पूरे कृषि कार्य हेतु 22 नौकर थे। भूमि और नौकर (कमिया) बराबर दो भागों में बंटा था यह मात्र स्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए था। करीब 13-14 एकड़ (एक नांगर की खेती) के लिए एक नौकर था नौकरों को संपूर्ण उपज का 1/4 भाग मिलता था। हिसाब कुछ जटिल था फिर मजदूरी उतने ही खंडी धान की मिलती थी जितनी कि आज करीब 28 से 32 खंडी तक। मुखिया नौकर को (अघुवा) कुछ अधिक मिलता था। चना, तिवरा, राहर, गेंहू मूंगफली इत्यादि के बदले 1/4 कीमत के रूपये मिलते थे जो 15 से 25 तक थे कभी कभी 60-70 रूपय तक मिले थे। कोदो और धान की उपज बहुत होती थी। कोदो श्रावण-भाद्रपद माह में उबाल कर जानवरों को खिलाया जाता था। पैरा, हरी घास, दाना सभी जानवरों को दिया जाता था। मेरे यादगार एवं देखने के अनुसार सभी जानवर तगड़े थे। दूध-दही इतना होता था कि इस हेतु पकाने के लिए एक कमरा ही अलग था। जजकी भी साल में 2-3 बार होती होगी क्योंकि लडकियां और बहुओं की संख्या अधिक थी इस हेतु एक अलग कमरा था। जिसे छवारी कुरिया कहते थे। धान के चांवल बनाने का काम सतत होते रहता था। इस हेतु एक कमरा था। सभी दामादों के लिए कमरे अलग अलग थे। मांगलिक कार्यों के भोजन पकाने हेतु कमरा था। लकडियां-कंडों हेतु भी पर्याप्त कमरे थे। कंडे बनाने हेतु घिरा हुआ एक मैदान है जहां एक पाखाना भी था। घर में दो बड़े बड़े संडास विशेष बनावट के थे। जानवरों के लिए गोठे बड़े बड़े थे। करिया बंगले की पडछी में 5-6 खंड थे जहां पहले 2-4 घोड़े और बाद मे बैल जोड़ियां रखी जाती थी। सभी प्रकार का कचरा फेंकने के लिए एक बहुत बड़ा गड्ढा है जो आज भी पूर्व एवं दक्षिण की ओर है।
इस तरह शासन-प्रशासन व्यवस्था व्यवहार की दृष्टि से लक्ष्मण राव (भाउजी) कुशल थे उन्हीं का अनुकरण होता रहा 1947 के बाद कुछ व्यवस्थाएं बदल गई जो आज दिखाई देती है। गांव देवता, ग्रामीण त्यौहारों का चलन और सामाजिक व्यवस्थाएं उन्हीं की देन है। सामूहिक बैठकों की व्यवस्था (गुड़ी) छायादार चबूतरे उन्हीं की प्रेरणा से बने।
लक्ष्मण राव का जीवन सादगीपूर्ण था वे दो गमछों में अपना निर्वाह करते थे। शर्ट कुरता, कोट टोपी केवल रायपुर या अन्यत्र आने के समय करते थे। लक्ष्मण राव के मां की मृत्यु 1870 में हुई उस समय वे 20 वर्ष के थे।
मोहदी के वयोवृद्धों में एक लक्ष्मण राउत (पहटिया) थे वे सतत हमारे यहां नौकरी पर रहे। उन्हें कनवा भी कहते। वे बताते है कि बैल का सींग आंख को लगा था किन्तु आखें जब थी तब भी उन्हें ''कनवा'' यह संबोधन था इसका राज मेरी मां ने बताया। लक्ष्मण राव बडे देवर थे उनकी पत्नी बड़ी जीजी गिरिजा बाई पहटिया को ''कनवा'' इसलिए कहती थी कि उनके पति और पहटिया एक ही नाम के थे। यह राउत वृद्धावस्था में हनुमान का पुजारी हो गया और राम राम नाम की रट लगाते बस्ती भर घूमता था। उसके दांत टूटे नहीं थे किन्तु घिस गये थे। गुड़ खाकर सर्दी खांसी ठीक कर लेते थे और अलसी का तेल पीकर पेट की बिमारी ठीक करते थे। मृत्यु के समय उनकी उम्र करीब 90-95 की रही होगी। (1952-53)
मोहदी में एक बार सूखा पड़ा फसल नहीं हुई ग्रामीणों और लक्ष्मण राव-नारायणराव के प्रयास से नहर बनाई गयी जो आज भी ठेलका बांधा से जुड़ी है। एक तालाब भी खुदवाया गया जो नौकाकार है उसे नैय्या और महुआ के वृक्षों से घिरे स्थल पर दूसरा तालाब ''महुआ'' तालाब बनाया गया।
मोहदी में एक कृषि क्षेत्र है जिसे डीह-गरौसा कहते हैं। डीह का अर्थ है बस्ती जो ढह गई हो। गरौसा का अर्थ है गांव का रसा हुआ पानी प्राप्त करने वाले खेत। इस संबंध में एक वाकयात कथा के रूप में बताई गई- जहां डीह है वहां एक तालाब है- उमरिया, यह और पूर्व में दूसरा ये छोटे छोटे दो तालाब हैं यही कृषि भूमि हमारे आजोबा/आजी को दी गयी थी। यहां ग्रीष्म काल में जल संकट था। ग्राम गोढ़ी से पानी लाया जाता था। पास ही एक नाला है वहां भी पानी था। उमरिया डीह से गोढ़ी, नगरगांव, अकोली जाने के लिए दूर के रास्ते थे, बीच में (जहां आज मोहदी है) जंगल था- बांस, महुआ, सागौन, साजा, सेन्हा, बेर, नीम, इमली, पीपल, गस्ती, बरगद इत्यादि का घना जंगल। एक बार रात को अकोली में गाड़ियों का पड़ाव पड़ा। भैंसा रात का प्यास बुझाने कहीं निकल गये। सबेरे जब वे पड़ाव में लौटे तो उनके सींगों और शरीर पर चोई (काई) लगी थी। उमरियाडीह पहुंचने पर गांव में यह समाचार तेजी से फैला कि अकोली और गोढ़ी के बीच जो जंगल है वहां तालाब होने का अनुमान और तर्क लगाया गया। तर्क की शोध हेतु लोग समूहों में जंगल में घुसे और वहां देखा तो बहुत बड़ा जलाशय है। लोग नाच उठे। ये तरिया मोहदी इस तरह वर्तमान मोहदी ग्राम में वसाहत प्रारंभ हुई इस मोहनीय स्थल में वसाहत करने का श्रेय लक्ष्मण राव को जाता है। शासकीय बन्दोबस्ती के आने के बाद नाप हुए होंगे और हैसियत के अनुसार लोगों को जमीन कृषि हेतु और मकान बनाने दी गयी होगी। जंगल की कटाई प्रारंभ हो गयी और लकड़ियों का उपयोग मकानों में होने लगा। बढ़ई, राजगीर और चूना बनाने की तकनीक ज्ञात की गई होगी हमारे दो बड़े मकान दो मंजिला इसके साक्षी हैं। अन्यत्र से भी कृषक परिवार जो सम्पन्न थे वसाहत के लिए आये। इनमें से दो परिवार छोटे गौंटिया और बड़े गौटिया (केरे गौटिया) के वंशज आज भी है। लछमन रावत एवं अन्य वृद्ध बताते है कि गौटिया परिवार में भैसा गाड़ी भरकर नगदी रुपया पैसा लाया गया था। अब उनके वंशज सम्पन्न नहीं रह गये।
उस समय मोहदी की जनसंख्या करीब 200-250 होगी। धीरे धीरे यह गांव कृषि में उन्नति करते गया और जनसंख्या आज 1990 में करीब 1900 हो गयी कुल मतदाता 837 हैं।
हमारे परिवार को सोलह आने का मालगुजारी हक था। सभी घास जमीन तथा आबादी जमीन मालगुजार की थी। ग्राम का क्षेत्र कृषि भूमि, आबादी, घास जमीन सहित कुल 1367 एकड़ है। आज यहां बालक/बालिका पाठशाला है और एक माध्यमिक शाला है। हाई स्कूल की बात लोगों के ध्यान में है।
पोस्ट रामकोठी के लिए जानकारी एकत्र करते हुए यह नहीं प्राप्त हो सका और जब मिला तो पढ़कर अपनी पोस्ट फीकी लगी। यह तब मिल जाता तो 'रामकोठी' शायद लिख ही न पाता। मेरी दृष्टि में श्री चंद्रशेखर मोहदीवाले के निजी-पारिवारिक प्रयोजन हेतु लिखी यह सामग्री इतिहास, साहित्य, संस्कृति, समाज विज्ञान, ग्राम संरचना और पद्धतियों पर अलेखक का, जो इन विषयों का विशेषज्ञ भी नहीं, ऐसा लेखा है, जिसकी सहजता, प्रवाह, समन्वय और वस्तुगत रह कर आत्मीयता, इन क्षेत्रों के विद्वानों को भी चकित कर सकती है। नतमस्तक प्रस्तुत कर रहा हूं।
चंद्रशेखर जी के रचनाकर्म से परिचित कराने का शुक्रिया। सागर विश्वविद्यालय से तो मैंने भी जर्नलिज्म का कोर्स किया है।
ReplyDelete---------
ब्लॉग समीक्षा की 20वीं कड़ी...
आई साइबोर्ग, नैतिकता की धज्जियाँ...
चंद्रशेखर जी ने काफ़ी जानकारी एकत्रित कर रखी है। बीते हुए समय के विषय में जानकर ज्ञानरंजन हुआ।
ReplyDeleteआभार
सब कुछ पढना बहुत रोचक है. कुछ शब्द जैसे 'परछी', 'बिगरिहा', 'चोई', सालों बाद पढने को मिले.
ReplyDeleteसमय का फेर होता है जी. कभी जिनके घरों में मन भर सोना होता था उन्हें ही हमने मंगतराम बनते भी देखा है.
पुराने लोगों और उनकी व्यवस्थाओं के बारे में पढ़ना हमेशा ही ज्ञानवर्धक होता है.
चंद्रशेखर जी के बारे में पढकर अच्छा लगा
ReplyDeleteचन्द्रशेखर जी के महान व्यक्तित्व के आगे हम भी नत मस्तक हैं। कितनी अच्छी व्यवस्थायें आज दम तोड गयी हैं। तभी तो समाज दुनिया मे गिरावट आयी है। आभार।
ReplyDeleteचंद्रशेखर जी का भूतकाल और वर्तमान को भविष्य के लिए सहेजने का सुंदर, ज्ञानवर्धक और प्रेरक लेख
ReplyDeleteचंद्रशेखर जी से परिचित कराने का शुक्रिया।
ReplyDeleteछत्तीसगढ़ के बसने की कथा को इस लेख से समझा जा सकता है वैसे छत्तीसगढ़ का पहला लिखित ब्योरा मुझे पचमढ़ी की खोज करने वाले कैप्ट्न फ़ोर्सैथ कि किताब "highlands of central India" से मिला था आपको जान आश्चर्य होगा कि उन्होने कान्हा और पेंड्रा के जंगलो मे हाथी होने की बात कही थी और भी विवरण है जंगली भैसे से लेकर बहुत कुछ जंगली भैसे का फ़ैलाव उन्होने सरगुजा तक लिखा है
ReplyDeleteek acchi shakhsiyat se parichay karaya aapne...shurkriya...
ReplyDeleteरोचक सामग्री और अद्भुत लेखन। विभिन्न आयाम और समाज संस्कृति का लेखा-जोखा न सिर्फ़ प्रभावित करती है बल्कि चमत्कृत भी करती है।
ReplyDeleteचरण स्पर्श चंद्रशेखर जी के!! और आभार आपका!!
ReplyDeleteचंद्रशेखर जी के प्रभावशाली व्यक्तित्व से परिचय करवाने का आभार .
ReplyDeleteबहुत ही रोचक तरीके से लिखा आलेख
इतनी व्यवस्थित संरचना और इतना सरल जीवन।
ReplyDeleteएक वंशावली और साकार होता अतीत !
ReplyDeleteराजीव रंजन जी ईमेल पर-
ReplyDelete‘अलेखक का लेखा’ शीर्षक से आपका लेखा-जोखा पढ़ा। आपकी पूर्व में पढ़ी पोस्ट ‘फीकी’ होने जैसी अहसास नहीं हुई। दोनों ने मन में जो विचार सिरजे हैं, वे हम नवाक्षरों के लिए अनुकरणीय और प्रेरणास्पद हैं। सर्जनात्मक इतिहास के क्षेत्र में आपका सघन प्रयास और खोजीपन काबिलेगौर है जो मोहदी के बाद की नई संभावनाओं के बारे में आश्वस्त करता है।
सुंदर, ज्ञानवर्धक और प्रेरक लेख, आभार.....
ReplyDeleteपुरनिया लोगन के बारे में नई जानकारी....हमारी संस्कृति को छीजने से बचाने के लिए अब इसी तरह की यादों का सहारा है !
ReplyDeleteमैं तो आपके ब्लॉग से यह सीखने की कोशिश करता हूँ कि इतने जटिल विषयों पर कैसे इतने रोचक तरीके से लिखा जा सकता है कि कोई इतना लंबा आलेख पढ़ने को मजबूर हो जाये... मैं तो अगर ऐसे विषय पर लिखूं तो लोग एक पैराग्राफ न पढ़ पायें... :)
ReplyDeleteमोहदी गांव के बारे में और लक्ष्मण राव जी के बारे में पढना रोचक लगा । आपके लेख किसी अलग ही दुनिया में ले जाते हैं । जलाशय की खोज भैसों से वाह । ज्ञानवर्धक ।
ReplyDeleteचंद्रशेखर जी का जीवन वृतांत पढकर हर्ष हुआ।
ReplyDeleteइस जानकारी भरे लेख की प्रस्तुति के लिये .. आपको ढेर सारी बधाइयां ..
ReplyDelete- डा. जेएसबी नायडू ( रायपुर - छत्तीसगढ़ )
आकार-विस्तार लेता गाँव एक सभ्यता का लघु रूप ही तो होता है। आनंददायक रहा आपको पढ़ना, हमेशा की तरह।
ReplyDeleteचंद्रशेखर जी के रचनाकर्म से परिचित कराने का शुक्रिया|
ReplyDeleteसुन्दर. अतीत का एक और झरोखा. बस्तर भूषण की याद आ गयी. रतनपुर के पास सरवन देवरी के आस पास मुझे कुछ खेतिहर मिले थे जो मराठी बोलते थे परन्तु वे स्वयं यह नहीं जानते थे की वे मराठी में क्यों बतियाते हैं.
ReplyDeleteइसमें तो एक रोचक आँचलिक उपन्यास की पृष्ठभूमि की संभावना दिखायी पड़ती है।
ReplyDeleteचंद्रशेखर जी के माध्यम से आप ने छत्तीसगढ़ के इतिहास
ReplyDeleteके एक हिस्से पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन दिनों
की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थिति की विस्तृत
जानकारी शोधकर्ताओं के लिए मूल्यवान सन्दर्भ का काम करेगी.
मेरे जैसे गैर इतिहासकारों के लिए तो रोचक और पठनीय है ही.
अच्छा काम किया आप ने . बधाई और धन्यवाद्.
जब कई दिनों के अंतराल के बाद आपके ब्लॉग पे परसों आया तो ये पोस्ट भी देखा..फिर नहीं पढ़ा, नयी पोस्ट ही पढ़ के वापस चला गया..फिर क्या ख्याल आया की आपके ब्लॉग के तरफ दुबारा रुख कर के इस पोस्ट को बुकमार्क कर लिया..
ReplyDeleteशायद चंद्रशेखर जी से परिचय होना लिखा था..काफी अच्छा लगा उनसे मिल के..:)
मैं मोहदी और गोढी बहुत बार गई हूँ ,मोहदी में राजन शर्मा जाने-माने ज्योतिषी एवम् विद्वान हैं और उनके चाचाजी भगवान प्रसाद शर्मा प्रसिध्द बॉंसुरी वादक एवम् रामायणी थे । नारधा में कालीचरण शर्मा जो भिलाई स्टील प्लान्ट में इन्जीनियर था, अपनी नौकरी छोडकर "युग निर्माण योजना" संस्था में परिवार सहित चला गया। आज भी वहीं अपनी सेवायें दे रहा है । अभी दो-ढाई महीने से वह अमेरिका में " वसुधैव कुटुम्बकम् " के दायित्व का निर्वाह कर रहा है । कालीचरण , बहुत ही प्रतिभा-सम्पन्न , विद्वान एवम् सुदर्शन व्यक्तित्व का स्वामी है ।
ReplyDelete