Saturday, April 24, 2010

आईपीएल

आईपीएल, 12 अप्रैल, शुक्रवार को किसी फिल्म रिलीज की तरह शुरू हुआ, इसी के साथ खबर छपी कि अब डेढ़ महीने (आईपीएल चलते तक) कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी। एक दिन पहले ही एसएमएस मिला कि आइनॉक्स में फिल्म अथवा आईपीएल का मजा बड़े स्क्रीन पर लीजिए।

आईपीएल के मैच, फिल्म हो रहे हैं, बिना री-टेक और रिपीट वाली, लेकिन री-प्ले वाली फिल्में, जिसमें 'वाह क्या सीन है' को बार-बार देखा जा सकता है। हर खिलाड़ी मैच खेलते हुए सात-आठ प्रयोजकों के लिए मॉडलिंग कर रहा है। प्रदर्शनकारी कलाकार या अभिनेता की तरह खिलाड़ी अपनी भूमिका का निर्वाह तो कर ही रहा है।


आईपीएल के मालिक, फिल्‍मी कलाकार भी हैं। ये पुराने फिल्म निर्माता कंपनी के मालिक- निर्माता-निर्देशकों की तरह हैं, जो खिलाड़ी-कलाकार का प्रदर्शन कराते हैं और भी समानताओं पर बात हो सकती है। फिर क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अपनी भूमिका को कुछ अलग अंदाज से निभाने के लिए 'मैच फिक्सिंग' पर भी नये नजरिए से सोचा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment