Pages

Wednesday, April 28, 2010

अर्थ-ऑवर





27 मार्च को अर्थ-ऑवर की सुगबुगाहट इस साल सन्‌ 2010 में रायपुर में भी हुई। रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक निर्धारित इस अवधि में विद्युत मंडल के अनुसार बिजली की खपत लगभग दस फीसदी कम हुई। अगले दिन सुबह टहलते हुए, धूप निकलते तक स्ट्रीट लाइट जलती देखा। कोई चालीस साल पहले पढ़ा, विज्ञान का पाठ 'फोटो सेल' याद आया, जिसमें पढ़ाया जाता था कि किस तरह से यह रोशनी के असर से काम करता है और स्ट्रीट लाइट के जलाने-बुझाने को नियंत्रित कर सकता है। मैं सोचता था गुरूजी बता रहे हैं, किताब में लिखा है, सच ही होगा, ताजा-ताजा अविष्कार है, विदेशों में इस्तेमाल हो रहा होगा, हमारे यहां भी आ जाएगा, विज्ञान का यह वरदान।

28 मार्च 2010 के किसी अखबार में यह खबर भी थी कि अर्थ-ऑवर पर भारी पड़ा 20-20 क्रिकेट, यानि मैच और खेल प्रेमी दर्शकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ तब याद आया दस साल पहले का एकदिवसीय क्रिकेट का डे-नाइट मैच, जिसमें बताया जा रहा था कि फोटो सेल नियंत्रित फ्लड लाइट ढलते दिन की कम होती रोशनी में इस तरह से एक-एक कर जलती हैं कि खिलाड़ियों पर संधि बेला का फर्क नहीं होता और उजाला दिन-रात में एक सा बना रहता है।

अब सब बातें मिलाकर सोचता हूं कि फोटो सेल का पाठ यदि मैंने चालीस साल पहले पढ़ा, तो यह उससे पहले का अविष्कार तो है ही, फिर उसका प्रयोग हमारे देश में भी होने लगा है यह डे-नाइट क्रिकेट मैच में देख चुका हूं, तो फिर यह इस शहर की सड़कों तक, स्ट्रीट लाइट के जलने-बुझने के नियंत्रण के लिए क्यों नहीं पहुंचा? चालीस साल पहले तो फोटो सेल का इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है, नादान मन ने अपने को समझा लिया था, लेकिन 'चिप' के दौर में, आज इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है।

अर्थ-ऑवर पर बिजली की बचत के लिए दो और बातें। पहली तो पुरानी यादों में से ही है, जब सुबह आठ बजे दुकानें खुल जाया करती थीं और शाम सात बजे से दुकान बढ़ाई जाने लगती थी, रात आठ बजते-बजते बाजार सूना हो जाता था। आज का बाजार सुबह ग्यारह बजे अंगड़ाई ले रहा होता है और शाम सात बजे के बाद शबाब पर आता है। रविवार को बाजार का खुलना-बंद होना चर्चा का विषय बन जाता है, लेकिन 27 मार्च के एक घंटे बत्ती गुल कर, क्या इस तरह की बातें सोची-याद की जा सकती हैं और एक दिन, एक घंटे में सोची गई इन बातों को पूरे साल के लिए विस्तार क्यों नहीं दिया जा सकता?

हम मन चंगा रखने के लिए कठौती में गंगा ले आते हैं। हर मामले के लिए हमने अलग-अलग आकार-प्रकार के कठौते बना लिए हैं। वैलेन्टाइन का, महिला, बच्चों, बूढ़ों का, हिन्दी का, भाषा का एक-एक दिन, कभी सप्‍ताह और पखवाड़ा, हर तरह के कठौते। हलषष्ठी पर तालाब तो अनंत चतुर्दशी पर पूरा समुद्र अपने आंगनों में रच लेते हैं। लेकिन चिंता और अवसाद-ग्रस्त मन के रचे कठौते, कूप-मण्डूक बना सकते हैं और आंख मूंद लेने की शुतुरमुर्गी सुरक्षा महसूस करा सकते हैं। ध्यान रखना होगा कि कठौते से कभी-कभार ही और सिर्फ तभी काम चलता है, जब मन चंगा हो।

7 comments:

  1. अर्थ आवर या बे अर्थ आवर | ये सब दिखावा मात्र है |

    ReplyDelete
  2. बस साहब इतना भर याद रखिए कि यह सब अपने चिंता करने की चीज़ नहीं है, यह सब तो अमेरिका जैसे स्वयं भू भगवानों का काम है। वही सोचेंगे और फिर हमारे मंत्रियों, उद्योगपतियों को बुलाएंगे, एक बडा सा सम्मेलन या कहें आडम्बर रचाएंगे, उन्हें अपने फायदे का गणित समझाएंगे, फिर सब गपियाएंगे, थोडा सा चारों तरफ घुमाएंगे और वापस अपने देश में निर्यात कर देंगे। जी हां फिर यहां के यह बडे-बडे दांतों वाले, हमारा कहने का मतलब है प्रदुषण फ़ैलाने के ज़िम्मेदार, यानि समाज के ठेकेदार वहीं दिया गया आदेश मासूम, अधेड और भोली भाली जनता को सुनाकर, कभी डराएंगे, कभी गुर्रराएंगे और हां समय-समय पर कभी अर्थ आवर, कभी अर्थ डे और कभी पृथ्वी दिवस मनाएंगे। बात वही है साहब ना पहले कुछ किया था और ना ही अब कुछ करके दिखाएंगे।
    धन्यवाद, थोडे लिखे को बहुत समझिए, कुछ बुरा लगे तो माफ कीजिए।

    आपका
    रवीन्द्र

    ReplyDelete
  3. चिंतन को जागृत करता आलेख, अर्थ-ऑवर पर शुतुरमुर्गी सुरक्षा के ढकोसले पर प्रहार.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  4. चिंतन में गंभीरता है दोस्त........एक अच्छे विषय पर आँखें खोल देने में समर्थ पोस्ट...!

    ReplyDelete
  5. पूरी सहमति आपके विचारों से.
    एक घंटे का अर्थ आवर मना लेने से कुछ नहीं होगा.

    ReplyDelete
  6. anupam singh sisodiaMay 2, 2010 at 6:39 PM

    i liked it

    ReplyDelete