Pages

Thursday, May 10, 2012

टाइटेनिक

10 अप्रैल 1912, इंग्लैंड से अमरीका के लिए करीब 2200 यात्रियों के साथ अपनी पहली यात्रा पर रवाना जहाज टाइटेनिक पांचवें दिन, 15 अप्रैल को अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बचा लिए गए 700 यात्रियों का यह नया जन्मदिन था, तो बाकी के निधन की तारीख दर्ज हुआ। न जाने कितनी कहानियां बनी-बिगड़ीं। एक सदी से डूबती-तिरती स्मृतियां। टिकट नं. 237671 ले कर यात्रा कर रही जांजगीर, छत्तीसगढ़ की मिस एनी क्लेमर फंक ने 12 अप्रैल को इसी जहाज पर अपना अड़तीसवां, आखिरी जन्मदिन मनाया।
छत्तीसगढ़ में इसाई मिशनरियों का इतिहास सन 1868 से पता लगता है, जब रेवरेन्ड लोर (Oscar T. Lohr) ने बिश्रामपुर मिशन की स्थापना की। तब से बीसवीं सदी के आरंभ तक रायपुर, चन्दखुरी, मुंगेली, पेन्ड्रा रोड, चांपा, धमतरी और जशपुर अंचल में मेथोडिस्ट एपिस्कॉपल मिशन, इवेन्जेलिकल मिशन, लुथेरन चर्च के संस्थापकों रेवरेन्ड एम डी एडम्स, रेवरेन्ड जी डब्ल्यू जैक्सन, रेवरेन्ड एन मैड्‌सन आदि का नाम मिलता है।
सन 1926 में निर्मित मेनोनाइट चर्च, जांजगीर
इसी क्रम में 1900-01 में मेनोनाइट चर्च के जान एफ. क्रोएकर ने जांजगीर के इस केन्द्र की स्थापना की, सन 1906 में 32 वर्ष की आयु में मिस फंक यहां आईं और लड़कियों का स्कूल खोला।
स्‍कूल परिसर में संस्‍थापक रेवरेन्‍ड क्रोएकर की स्‍मारक शिला और प्रिंसिपल मिस सरोजनी सिंह, जिनमें मिस फंक के त्‍याग, समर्पण, करुणा और ममता का संस्‍कार महसूस होता है.
अपनी बीमार मां की खबर पा कर बंबई हो कर इंग्लैण्ड पहुंचीं। हड़ताल के कारण अपनी निर्धारित यात्रा-साधन बदल कर, अतिरिक्त रकम चुका कर, वे टाइटेनिक की मुसाफिर बनीं। दुर्घटना होने पर राहत-बचाव में, जीवन रक्षक नौका के लिए मिस फंक का नंबर आ गया, लेकिन एक महिला जिसके बच्चे को नौका में प्रवेश मिला था और वह खुद जहाज पर छूट कर बच्चों से बिछड़ रही थी। अंतिम सांसें गिन रही अपनी मां से मिलने जा रही मिस फंक ने यहां बच्चों से बिछड़ रही उस मां को जीवन रक्षक नौका में अपने नंबर की सीट दे दी। विधि के विधान के आगे कहानियों की नाटकीयता और रोमांच की क्या बिसात।

सन 1915 में उनकी स्मृति में मिशन परिसर, जांजगीर में दोमंजिला भवन बना, जिसके लिए प्रसिद्ध ''फ्राडिघम आयरन एंड स्टील कं.'' के गर्डर इंग्लैंड से मंगवाए गए। यहां ''फंक मेमोरियल स्कूल, जांजगीर'' की स्थापना हुई। परिसर में इस भवन के अवशेष के साथ टाइटेनिक हादसे एवं मिस एनी क्लेमर फंक के जिक्र वाला स्मारक पत्थर मौजूद है।
गत माह 15 तारीख को टाइटेनिक दुर्घटना की पूरी सदी बीत गई, इस दिन जांजगीर मिशन स्कूल परिसर में मिस फंक सहित हादसे के शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस संबंध में मुझे विस्‍तृत जानकारी सुश्री सरोजनी सिंह, प्राचार्य, श्री राजेश पीटर, अध्यक्ष, अनुग्रह शिक्षण सेवा समिति, जांजगीर और पास्टर डी कुमार से मिली। टाइटेनिक और हादसे से संबंधित जानकारियां पर्याप्त विस्तार से इन्साक्लोपीडिया टाइटेनिका में है।

इसाई मिशनरी, चर्च के साथ जुड़े और वहां उपलब्‍ध लेखे तथा छत्‍तीसगढ़ में आ बसे मराठा परिवारों की जानकारियां, इन दोनों स्रोतों में तथ्‍यात्‍मक और तटस्‍थ लेखन का चलन रहा है, महत्‍व की हैं, अभी तक शोध-खोज में इन स्रोतों का उपयोग अच्‍छी तरह नहीं हुआ है। छत्‍तीसगढ़ के करीब ढाई सौ साल के सामाजिक-सांस्‍कृतिक इतिहास के लिए यह उपयोगी साबित होगा।

34 comments:

  1. मेरे लिए एक और नई जानकारी!

    ReplyDelete
  2. त्याग तो वही है जो इस प्रकार परिलक्षित हो..

    ReplyDelete
  3. उनका नाम मानवता के इतिहास में अमर रहेगा !
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  4. सुश्री फंक के बारे में यह अनूठी जानकारी मिली. धर्म के प्रति समर्पण तो कोई इनसे सीखे. छत्तीसगढ़ में अधिकतर मिशंस प्रोटेस्टेंटों की रही हैं. अंग्रेजों के शाशन काल में उन्हें प्राश्रय मिला हुआ था इस कारण देख सकते हैं कि उन्हें बहुत बड़े भूभाग आबंडित किये गए थे परन्तु अब उनका वाह्य वित्त पोषण बहुत ही कम हो गया है जब की केथोलिक्स अत्यधिक धन राशि जुटा पा रहे हैं.

    ReplyDelete
  5. रहस्य और रोमांच से परिपूर्ण एक नयीं जानकारी के लिए आभार !
    त्याग की इस ममता और मानवता की देवी को नमन ......

    ReplyDelete
  6. मेरे लिए नई जानकारी..शायद इन्हीं कुछ लोगों की बदोलत दुनिया टिकी हुई है.

    ReplyDelete
  7. singh sahab,nayi jaankari ke liye thanks.

    ReplyDelete
  8. ना जाने क्यों मुझे आख़िरी चित्र भी टाईटेनिक की अनुभूति करा रहा है !

    ReplyDelete
  9. हर दिन जैसा है सजा, सजा-मजा भरपूर |
    प्रस्तुत चर्चा-मंच बस, एक क्लिक भर दूर ||

    शुक्रवारीय चर्चा-मंच
    charchamanch.blogspot.in

    ReplyDelete
  10. इतिहास के धूल फांक रहे पन्नों की झाड-पौंछ करना, उनका डिस्प्ले करना बहुत ही अच्छा काम है.

    इस ऐतिहासिक घटना में प्रेरक प्रसंग भी है,इसलिये यह और भी अधिक पठनीय हो गयी है. ऐसे प्रसंग विषय को रोचक बनाने के साथ पाठक की संवेदनाएँ भी जगाते हैं.

    ReplyDelete
  11. बड़ी ही रोचक जानकारी तथ्यों और चित्रों के माध्यम से अपने दी।

    ReplyDelete
  12. तथ्यात्मक रोचक जानकारी ...उम्दा लेखन शैली .. बधाई एवं जानकारी देने हेतु आभार

    ReplyDelete
  13. कई लोग बिलकुल 'मिशन' से काम करते हैं और ईसाई मिशनरी इस मामले में कहीं आगे हैं !

    ReplyDelete
  14. हम अक्शर सिरहाने रखी बेहतरीन पुस्तक को जीवन भर
    पढ़ना भूल जाते हैं मशगुल रहते हैं दुनियां के दर्द ओ गम में
    कम से इस आपाधापी में आप मुझे न भूलें इसलिए आप
    यह गिनकर देखें की टाइटैनिक आपका भी १०० वाँ पोस्ट तो
    और यदि मेरी गिनती सही है तो सिनेमा के १५० टाइटैनिक के १०० बरस के साथ आप १०० वें पोस्ट के
    मेरी बधाई स्वीकारें मिठाई बाद में

    ReplyDelete
  15. Ek se badhakar ek post aur nai janakariya...rochkata ke saath.....Aabhar..

    ReplyDelete
  16. बहुत बढ़िया जानकारी
    प्रस्तुति हेतु आभार

    ReplyDelete
  17. ज्ञानवर्द्धक आलेख है।

    ReplyDelete
  18. ज्ञानवर्द्धक आलेख है।

    ReplyDelete
  19. ईसाईयत अगर जिंदा रही और बढ़ी तो ऐसे ही लोगों से धर्मांतरण करने वाले मिशनरियों से नहीं, मिस फंक के बारे में पढ़कर टाइटैनिक फिल्म का देखा हुआ आखरी दृश्य याद आ रहा है, स्वर्ग में अपनी प्रियतम को न्योता देता एक हाथ...आभार

    ReplyDelete
  20. आपके पोस्ट से सुंदर जानकारी मिलती है । मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  21. मालूम पड़ा कि टाइटेनिक के दुखद रोमांच में छत्तीसगढ़ का भी हिस्सा है ..

    ReplyDelete
  22. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  23. टाइटेनिक की रोमांचक-गाथा का एक पात्र छत्तीसगढ़ से है, यह जानकरी अनोखी और विस्मयकारी है।

    ReplyDelete
  24. रोचक जानकारी है आभार।

    ReplyDelete
  25. रोचक जानकारी

    ReplyDelete
  26. सचमुच में अनूठी और रोचक जानकारी। कोई भी धर्म, ऐसे आचरणधर्मियों से ही जाना-पहचाना जाता और प्रतिष्‍ठा पाता है।

    ReplyDelete
  27. प्रेरक उदाहरण। अभी आपके बताए लिंक से देखा तो पाया कि मिज़ फंक के जर्मन मूल के माता-पिता मेरे वर्तमान राज्य पेंसिलवेनिया राज्य के बेली नगर में रहते थे।

    ReplyDelete