Pages

Monday, April 9, 2012

छत्तीसगढ़ी

बोली और भाषा में क्या फर्क है, लगभग वही जो लोक और शास्त्र में है। या कहें ज्‍यों कला का सहज-जात स्‍वरूप और मंचीय प्रस्‍तुतियां/आयोजन में या परम्‍परा-अनुकरण से सीख लिये और स्‍कूली कक्षाओं में सिखाए गए का फर्क। और यह उतना अनिश्चित भी माना जाता है, जितना नदी और नाला का अंतर। भाषा, मंदिर में पूजित विग्रह-मूर्ति का संग्रहालय में सज्जित और सम्मानित कर दिये जाने जैसा है, जबकि बोली ग्राम और लोक-देवताओं की तरह, जो कई बार अनगढ़, अनाकार, अनामित, मगर पूजित, श्रद्धा केंद्र होते हैं। श्रद्धालु अपनी गति-मति से अपना रिश्ता बनाए रखता है।

भाषा के लिए लिपि और व्याकरण अनिवार्य मान लिया जाता है, लेकिन जरूरी नहीं कि वह पृथक लिपि हो और व्याकरण के बिना तो सार्थक अभिव्यक्ति, बोली हो या भाषा, संभव ही नहीं। हां! भाषा के लिए बोली की तुलना में मानकीकरण, शब्द भंडार और साहित्य अधिक जरूरी है। भाषा की आवश्‍यकता शास्‍त्र-रचना के लिए होती है। अभिव्‍यक्ति तो बोली से हो जाती है, साहित्‍य भी रच जाता है। वास्तव में बोली मनमौजी और कुछ हद तक व्‍यक्तिनिष्‍ठ होने से अधिक व्यापक होती है, वह संकुचित, मर्यादित और निर्धारित सीमा का पालन करते हुए भाषा के अनुशासन में बंधती है। बोली-भाषा की अपनी इस मोटी-झोंटी समझ में यह मजेदार लगता है कि अवधी, ब्रज 'भाषा' हैं और हिन्दी की पूर्वज, खड़ी 'बोली'। बोली, अधिक लोचदार भी होती है, शायद यह खड़ी-ठेठनुमा कम लोच वाली बोली, अपने खड़ेपन के कारण आसानी से भाषा बन गई।

फिलहाल यहां मामला छत्तीसगढ़ी का है और मैं चाहता हूं कि यह, भाषा के रूप में तो प्रतिष्ठित हो लेकिन उसका बोलीपन खो न जाए। पिछले दिनों खबर छपी- लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव-अनुरोध छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्राप्त हुआ है। इसी तरह अंगिका, बंजारा, बजिका/बज्जिका, भोजपुरी, भोटी, भोटिया, बुंदेलखंडी, धात्की, अंग्रेजी, गढ़वाली (पहाड़ी), गोंडी, गुज्जर/गुज्जरी, हो, कच्चाची, कामतापुरी, कारबी, खासी, कोदवा (कूर्ग), कोक बराक, कुमांउनी (पहाड़ी), कुरक, कुरमाली, लेपचा, लिम्‍बू, मिजो (लुशाई), मगही, मुंडारी, नागपुरी, निकोबारी, पहाड़ी (हिमाचली), पाली, राजस्थानी, संबलपुरी/कोसली, शौरसेनी (प्राकृत), सिरैकी, तेंयिदी और तुलु भाषा के लिए भी प्रस्ताव मिले हैं। स्पष्ट किया गया है कि आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए कोई मानदंड नहीं बताए गए हैं और इन्हें अनुसूची में शामिल करने की कोई समय सीमा निश्चित नहीं है। इस तारतम्‍य में छत्तीसगढ़ी बोलते-लिखते-पढ़ते-सुनते-देखते रहा, उनमें से कुछ उल्लेखनीय को एक साथ यहां इकट्‌ठा कर देना जरूरी लगा।

डा. बलदेव प्रसाद मिश्र ने 'छत्‍तीसगढ़ परिचय' में लिखा है- सरगुजा जिले के कोरवा और बस्‍तर जिले के हलबा के साथ कवर्धा के किसी बैगा और सारंगगढ़ के किसी कोलता को बैठा दीजिए फिर इन चारों की बोली-बानी, रहन-सहन, रीति-नीति पर विचार करते हुए छत्‍तीसगढ़ीयता का स्‍वरूप अपने मन में अंकित करने का प्रयत्‍न कीजिये। देखिये आपको कैसा मजा आयेगा!

दंतेश्‍वरी मंदिर, दंतेवाड़ा, बस्‍तर वाला 23 पंक्तियों का शिलालेख छत्तीसगढ़ी का पहला अभिलिखित नमूना माना जाता है। शासक दिकपालदेव के इस लेख में संवत 1760 की तिथि चैत्र सुदी 14 से वैशाष वदि 3 अंकित है, गणना कर इसकी अंगरेजी तिथि समानता 31 मार्च, मंगलवार और 4 अप्रैल, शनिवार सन्‌ 1702 निकाली गई है। लेख की भाषा को विद्वान अध्‍येताओं द्वारा हिन्‍दी कहीं ब्रज और भोजपुरी प्रभाव युक्‍त, छत्‍तीसगढ़ी मिश्रित हिन्‍दी तो कहीं बस्‍तरी भी कहा गया है। यह मानना स्‍वाभाविक लगता है कि छत्‍तीसगढ़ में भी ब्रज का प्रभाव कृष्‍णकथा (भागवत और लीला-रहंस) से और अवधी का प्रभाव रामकथा (नवधा, रामसत्‍ता) परम्‍परा से आया है और लिखी जाने वाली छत्‍तीसगढ़ी अपने पुराने रूप में अधिक आसानी से पूर्वी हिन्‍दी समूह के साथ निर्धारित की जा सकती है।

यह भी उल्‍लेख रोचक होगा कि लेख वस्तुतः साथ लगे संस्कृत शिलालेख का अनुवाद है, इस तरह अनुवाद वाले उदाहरण भी कम हैं और लेख में कहा गया है कि कलियुग में संस्‍कृत बांचने वाले कम होंगे इसलिए यह 'भाषा' में लिखा है। लेख का अन्य संबंधित विषय स्वयं स्पष्ट है -
शिलालेख का फोटो और उसी का छापा 
दंतावला देवी जयति॥ देववाणी मह प्रशस्ति लिषाए पाथर है महाराजा दिकपालदेव के कलियुग मह संस्कृत के बचवैआ थोरही हैं ते पांइ दूसर पाथर मह भाषा लिखे है। ... ... ... ते दिकपालदेव विआह कीन्हे वरदी के चंदेल राव रतनराजा के कन्या अजवकुमरि महारानी विषैं अठारहें वर्ष रक्षपाल देव नाम जुवराज पुत्र भए। तव हल्ला ते नवरंगपुरगढ़ टोरि फांरि सकल वंद करि जगन्नाथ वस्तर पठै कै फेरि नवरंगपुर दे कै ओडिया राजा थापेरवजि। पुनि सकल पुरवासि लोग समेत दंतावला के कुटुम जात्रा करे सम्वत्‌ सत्रह सै साठि 1760 चैत्र सुदि 14 आरंभ वैशाष वदि 3 ते संपूर्न भै जात्रा कतेकौ हजार भैसा वोकरा मारे ते कर रकत प्रवाह वह पांच दिन संषिनी नदी लाल कुसुम वर्न भए। ई अर्थ मैथिल भगवान मिश्र राजगुरू पंडित भाषा औ संस्कृत दोउ पाथर मह लिषाए। अस राजा श्री दिकपालदेव देव समान कलि युग न होहै आन राजा।

रायपुर के कलचुरि शासक अमरसिंघदेव का कार्तिक सुदि 7 सं. 1792 (सन 1735) का आरंग ताम्रपत्रलेख का सम्‍मुख और पृष्‍ठ भाग, जिससे छत्‍तीसगढ़ की तत्‍कालीन दफ्तरी भाषा का अनुमान होता है।
यह ध्‍यान में रखते हुए कि लिखने और आम बोल-चाल की भाषा में फर्क स्‍वाभाविक है, संदर्भवश मात्र उल्‍लेखनीय है कि पुरानी छत्‍तीसगढ़ी के नमूनों में कार्तिक सुदी 5 सं. 1745 (सन 1688) का कलचुरि राजा राजसिंहदेव के पिता राजा तख्‍तसिंह द्वारा अपने चचेरे भाई रायपुर के राजा श्री मेरसिंह को लिखे पत्र (जिसकी नकल पं. लोचनप्रसाद पांडेय ने कलचुरि वंशज बड़गांव, रायपुर के श्री रतनगोपालसिंहदेव के माध्‍यम से प्राप्‍त की थी) और संबलपुर के दो ताम्रपत्रों (दोनों में 80 वर्ष का अंतर और जिसमें पुराना सन 1690 का बताया जाता है) का जिक्र होता है।

उज्‍ज्‍वल पक्ष है कि छत्‍तीसगढ़ी का व्‍यवस्थित और वैज्ञानिक व्‍याकरण सन 1885 में तैयार हो चुका था। जार्ज ग्रियर्सन ने भाषाशास्‍त्रीय सर्वेक्षण में इसी व्‍याकरण को अपनाते हुए इसके रचयिता हीरालाल काव्‍योपाध्‍याय के उपयुक्‍त नामोल्‍लेख सहित इसे सन 1890 में एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की शोध पत्रिका में अनूदित और सम्‍पादित कर प्रकाशित कराया। पं. लोचन प्रसाद पाण्‍डेय द्वारा, रायबहादुर हीरालाल के निर्देशन में तैयार किए गए इस व्‍याकरण को, सेन्‍ट्रल प्राविन्‍सेस एंड बरार शासन के आदेश से सन 1921 में पुस्‍तकाकार प्रकाशित कराया गया।

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य गठन के बाद न्यायालय श्रीमान न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के विविध क्रिमिनल याचिका क्र. 2708/2001 में याचिकाकर्ता श्रीमति हरित बाई, जौजे श्री मेमलाल, उम्र लगभग 30 वर्ष, साकिन ग्राम कुर्रू, थाना अभनपुर तह/जिला रायपुर (छ.ग.) विरुद्ध छत्तीसगढ़ शासन, द्वारा - थाना अभनपुर, तहसील व जिला रायपुर (छ.ग.) अपराध क्रमांक- 210/2001 में आवेदन पत्र अन्तर्गत धारा 438 दण्ड प्रक्रिया संहिता - 1973 अग्रिम जमानत बाबत, निम्नानुसार आदेश हुआ-
दिनांक 8.1.2002
आवेदिका कोति ले श्री के.के. दीक्षित अधिवक्ता,
शासन कोति ले श्री रणबीर सिंह, शास. अधिवक्ता
बहस सुने गइस। केस डायरी ला पढ़े गेइस
आवेदिका के वकील हर बताइस के ओखर तीन ठन नान-नान लइका हावय। मामला ला देखे अऊ सुने से ऐसन लागत हावय के आवेदिका ला दू महिना बर जमानत मा छोड़ना ठीक रही।
ऐही पायके आदेश दे जात है के कहुँ आवेदिका ला पुलिस हर गिरफ्तार करथे तो 10000/- के अपन मुचलका अऊ ओतके के जमानतदार पुलिस अधिकारी लंग देहे ले आवेदिका ला दू महीना बर जमानत मे छोड़ देहे जाय।
आवेदिका हर ओतका दिन मा अपन स्थाई जमानत के आवेदन दे अऊ ओखर आवेदन खारिज होए ले फेर इहे दोबारा आवेदन दे सकथे।
एखर नकल ला देये जाये तुरन्त

यहां एक अन्य शासकीय दस्तावेज, संयोगवश यह भी अभनपुर तहसील के कुर्रू से ही संबंधित है। इस अभिलेख में कानूनी भाषा और अनुवाद की सीमा के बावजूद बढि़या छत्‍तीसगढ़ी इस्‍तेमाल हुई है। यह तारीख 10/12/2007 बिक्रीनामा है, जिसे ''बीकरी-नामा'' लिखा गया है। इसी अभिलेख से-
बेचैया के नावः- 1/ चिन्ताराम उम्मर 65 बछर वल्द होलदास जात सतनामी रहवैया गांव जेवरा डाकघर- जेवरा थाना बेमेतरा अउ तहसील बेमेतरा जिला- दुरूग (छ.ग.)

परचा के नं -पी-202328

लेवाल के नावः- 1/ फेरूलाल उम्मर 65 बछर वल्द भकला जात -सतनामी रहवैया गांव पचेड़ा डाकघर - कुर्रू अउ तहसील - अभनपुर जिला- रायपुर (छ.ग.)।

बीकरी होये भुईंया के सरकारी बाजारू दाम बरोबर चुकाय गे हाबय। पाछु कहु बाजारू दाम कोनो कारन कम होही ते लेवाल ह ओला देनदार रईही बीकरी नामा मा सब्बो बात ल सुरता करके ईमान धरम से लिखवाये हावन लबारी निकले मा मै लेवाल देनदार रईही। बीकरी होय भुईंया हा शासन द्वारा भु दान म दे गे भुईंया नो हय। छ0ग0भू0रा0सं0 मा बनाये कानुन के धारा 165/6 अउ 165/7 के उलंघन नई होवत हे। सिलिंग कानुन के उलंघन नई होवत हे। बीकरी करे गे भुईंया हा- सीलींग अउ सरकारी पट्‌टा दार भुईंया नो है , बीकरी करे भुईंया मा कोनो जात के एकोठन रूख नईये। निमगा खेती किसानी के भुईंया आय। बीकरी करेगे भुमि मा तईहा जमाना से ले के आज तक खेती किसानी ही करे जावत हे। बीकरी शुदा भुईंया हा आज के पहीली कखरो मेर रहन या गहन नहीं रखे गेहे।

छत्तीसगढ़ी की वैधानिक स्थिति की चर्चा के पहले उसके मरम-धरम में रंगे-पंगे बद्रीसिंह कटरिया जी जैसे कुछ सुहृद-बुजुर्गों से सुनी बातें याद आती हैं-

ससुर खाना खाने बैठे, पानी-पीढ़ा जरूरी। बहू पहेली बुझाते अनुमति चाहती है-
‘बाप पूत के एके नांव, नाती के नांव अवरू।
ए किस्सा ल जान ले ह, तओ उठाह कंवरू।।
ससुर उसी तरह जवाब देते हैं-
जेकर पिए महिंगल होय, अउ चलावै घानी।
ए किस्सा ल जान ले ह, त ओ जाह पानी।
आशय कि खाना परोसते बहू देखती है कि पानी नहीं है, कहती है बाप और पूत का नाम एक (महुआ) मगर पोते का और कुछ (डोरी/टोरी- महुआ का फल), यह बूझ लें, तब कौर उठावें। ससुर जवाब में पहेली का हल उसी तरह बताते हुए पानी ले कर आने की अनुमति देते हैं कि जिसके पीने से व्यक्ति हाथी की तरह मतवाला हो जाता है (महुआ) और उसके लिए घानी चलती है (महुआ का फल-डोरी), यह बूझते पानी ले आओ।

बरसात, पनिहारिन और पानी पर बुझौवल है, जो कामुक नायक-नायिका के बीच हुए संवाद की तरह जान पड़ता है-
जात रहें तोर बर, भेंट डारें तो ला (छेंक ले हे मो ला)।
जाए दे तैं मो ला, ले आहंव तो ला।
बात कुछ इस तरह कि तुम्हारे लिए (पानी लेने के लिए) जा रही थी, रास्ते में तुम मिल गए, (बरसात ने) रास्ता रोक लिया, मुझे जाने दो गे, तो तुम्हें ले आऊंगी।

एक सवाल-जवाब इस तरह होता है-
‘दोसी अस न दासी, तैं का बर लगे फांसी।
नाचा ए न पेखन, तैं का ल आए देखन।
जिव जाही मोर, फेर मांस खाही तोर।‘
शिकारी ने बगुला फंसाने के लिए फिटका (फंदा) लगाया है और उसमें बतौर चारा, घुंइ को बांध रखा है। बगुला घुंइ को खाने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, उसके मन में कुछ संदेह भी है, घुंइ से पूछता है कि तुम न दोषी हो न दासी, फिर इस तरह क्यों बंधी-फंसी हो। घुंइ जवाब देती है, यहां नाचा हो रहा है न पेखन (प्रेक्षण, कोई प्रदर्शन), फिर तुम क्या देखने चले आए और आगाह करती है, तुम मुझे खाना चाहते हो तो मेरी जान जाएगी, मगर (शिकारी) तुम्हारा मांस खाएगा।

शिकारी के जाल और पक्षियों का एक मार्मिक प्रसंग यह भी-
तीतुर फंसे, घाघर फंसे, तूं का बर फंस बटेर।
मया पिरित के फांस म आंखी ल दिएं लड़ेर।
शिकारी ने चिड़िया फंसाने के लिए जाल बिछाया। वापस आ कर देखता है कि उसमें तीतर, घाघर जैसी सामान्य आकार की चिड़िया फंस गईं हैं, मगर छोटे आकार का बटेर भी है, जो आसानी से जाल के छेद से बाहर निकल सकता था तो बटेर से पूछता है, तीतर-घाघर फंसे, लेकिन तुम कैसे फंस गए हो। साथ-साथ चरने वाले बटेर का जवाब कि तुम्हारे बिछाए जाल में नहीं, मैं तो साथी चिड़ियों के प्रेम-प्रीत में (कैसे साथ छोड़ दूं) आंखें बंद कर पड़ गया हूं।

छत्‍तीसगढ़ विधान सभा में शुक्रवार, 30 मार्च, 2001 को अशासकीय संकल्‍प सर्व सम्‍मति से स्‍वीकृत हुआ- ''यह सदन केन्‍द्र सरकार से अनुरोध करता है कि संविधान के अनुच्‍छेद 347 के तहत छत्‍तीसगढ़ी बोली को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य की सरकारी भाषा के रूप में शासकीय मान्‍यता दी जाए।'' तथा पुनः शुक्रवार, 13 जुलाई, 2007 को अशासकीय संकल्‍प सर्व सम्‍मति से स्‍वीकृत हुआ- ''यह सदन केन्‍द्र सरकार से अनुरोध करता है कि छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में बोली जाने वाली छत्‍तीसगढ़ी भाषा को संविधान के अनुच्‍छेद 347 के तहत राज्‍य की सरकारी भाषा के रूप में मान्‍यता दी जाय।''

छत्‍तीसगढ़ राजभाषा अधिनियम, 1957 (क्रमांक 5 सन् 1958), (मूलतः मध्‍यप्रदेश राजभाषा अधिनियम, जो अनुकूलन के फलस्‍वरूप इस तरह कहा गया है) में ''राज्‍य के राजकीय प्रयोजनों के लिए राजभाषा'' में लेख है कि ''एतद्पश्‍चात् उपबंधित के अधीन रहते हुए हिन्‍दी, उन प्रयोजनों के अतिरिक्‍त, जो कि संविधान द्वारा विशेष रूप से अपवर्जित कर दिये गये हैं, समस्‍त प्रयोजनों के लिए तथा ऐसे विषयों के संबंध में, के अतिरिक्‍त जैसे कि राज्‍य-शासन द्वारा समय-समय पर अधिसूचना द्वारा उल्लिखित किये जाएं, राज्‍य की राजभाषा होगी।''
इसी राजपत्र में यह भी उल्‍लेख है कि ''मध्‍यप्रदेश आफिशियल लैंगवेजेज एक्‍ट, 1950 (मध्‍यप्रदेश की राजभाषाओं का अधिनियम, 1950) (क्रमांक 24, सन् 1950 तथा मध्‍यभारत शासकीय भाषा विधान, संवत् 2007 (क्रमांक 67, सन् 1950) निरस्‍त हो जाएंगे।''

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 28 नवंबर 2007 को छत्तीसगढ़ी राजभाषा विधेयक पारित हुआ, इसके पश्‍चात शुक्रवार, 11 जुलाई 2008 के छत्‍तीसगढ़ राजपत्र में छत्‍तीसगढ़ राजभाषा (संशोधन) अधिनियम, 2007 को और संशोधित करने हेतु अधिनियम आया कि ''छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के राजकीय प्रयोजनों के लिए प्रयुक्‍त की जाने वाली भाषा के रूप में हिन्‍दी के अतिरिक्‍त छत्‍तीसगढ़ी को अंगीकार करने के लिए उपबंध करना समीचीन है.'' और इसके द्वारा मूल अधिनियम में शब्‍द ''हिन्‍दी'' के पश्‍चात् ''और छत्‍तीसगढ़ी'' अंतःस्‍थापित किया गया। इसमें यह भी स्‍पष्‍ट किया गया है कि- ''छत्‍तीसगढ़ी'' से अभिप्रेत है, देवनागरी लिपि में छत्‍तीसगढ़ी।'' सन 2013 में 11 जुलाई को ही शासन ने अधिसूचना जारी कर प्रतिवर्ष 28 नवंबर को ‘‘छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस‘‘ घोषित किया है।

तीन-एक साल पहले प्रकाशित पुस्‍तक, जिसमें ''दंतेवाड़ा के छत्‍तीसगढ़ी शिलालेख'' बताते हुए कोई अन्‍य चित्र, 1703 (शिलालेख का काल?, जो वस्‍तुतः सन 1702 है) अंक सहित छपा है।

नन्‍दकिशोर शुक्‍ल जी, पिछले चार-पांच साल में अपने निजी संसाधनों और संगठन क्षमता के बूते, लगातार सक्रिय रहते 'मिशन छत्‍तीसगढ़ी' के पर्याय बन गए हैं, कुछ गंभीर असहमतियों के बावजूद उनके ईमानदार जज्‍बे और जुनून का मैं प्रशंसक हूं।

दक्षिण भारत के मेरे एक परिचित ने मुझे अपने परिवार जन से छत्‍तीसगढ़ी में बात करते सुना तो यह कहकर चौंका दिया कि लगभग साल भर यहां रहते हुए उनका छत्तीसगढ़ी से परिचय मोबाइल के रिकार्डेड संदेश और रेल्वे प्लेटफार्म की उद्‌घोषणा के माध्यम से हुआ जितना ही है तब लगा कि अस्मिता को जगाए-बनाए रखने के लिए गोहार और हांक लगाने का काम, अवसरवादी स्तुति-बधाई गाने वालों, माइक पा कर छत्तीसगढ़ी की धारा प्रवाहित करने वालों और उसे छौंक की तरह, टेस्ट मेकर की तरह इस्तेमाल करने वालों से संभव नहीं है। विनोद कुमार शुक्‍ल जी की कहावत सी पंक्ति में- ''छत्‍तीसगढ़ी में वह झूठ बोल रहा है। लबारी बोलत है।'' तसल्ली इस बात की है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता के असली झण्डाबरदार ज्यादातर ओझल-से जरूर है लेकिन अब भी बहुमत में हैं। छत्‍तीसगढ़ी के साथ छत्तीसगढ़ की अस्मिता उन्हीं से सम्मानित होकर कायम है और रहेगी।

पुनश्‍चः
लगता है अखबार (16 अप्रैल 2012) की नजर इस पोस्‍ट पर पड़ी है।

इसका मुख्‍य अंश मेरी सहमति से, 19 अप्रैल 2012 को जनसत्‍ता, नई दिल्‍ली के संपादकीय पृष्‍ठ पर ब्‍लाग के उल्‍लेख सहित प्रकाशित हुआ है।

49 comments:

  1. छत्तीसगढ़ी के सभी पक्षों को आपने बृहत् रूप में परिभाषित किया है ....!

    ReplyDelete
  2. किसी भी रिसर्च कार्य के लिए आपके लेख संग्रह के लायक हैं ...
    आभार आपका !

    ReplyDelete
  3. सत्ता का सहयोग किसी भी भाषा-बोली की रक्षा के लिये बहुत आवश्यक होता है.

    ReplyDelete
  4. विस्तृत जानकारी मिली ......आभार

    ReplyDelete
  5. मध्य प्रदेश में रहते हुये छत्तीसगढ़ी बोली से परिचय हुआ था और कुछ लोक-गीत भी सुनने को मिले थे ,पर अधिक तर कामगार महिला-पुरुषों के मुख से वह भी अब 52-54 वर्ष पहले.इसे अगर व्यवहार में प्रतिष्ठित कर दिया जाय ,इस बोली के के साथ उस अंचल लोक-संस्कृति और हो सकता है लोक-साहित्य का भी उद्धार हो जाय !

    ReplyDelete
  6. राहुल जी बहुत खोजबीन कर लिखी आपकी प्रस्तुति बेहतरीन है और आपके भाषा प्रेम को उजागर करती है. यह एक संग्रहणीय आलेख है.

    बधाई स्वीकारें.

    ReplyDelete
  7. आपके इस पोस्ट से आज मुझे पहली बार जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ी भाषा में भी शिलालेख पाये गये हैं।

    आपके छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति समर्पण को नमन!

    ReplyDelete
  8. कुछ नया जाना ..आपका आभार
    'कलमदान '

    ReplyDelete
  9. बड़े शर्मिंदगी से कहना पड़ रहा है कि मुझे भी दंतेवाड़ा के उस शिलालेख की जानकारी नहीं थी. मैंने भी किसी संभ्रांत घराने में छत्तीसगढ़ी का प्रयोग आपके यहाँ ही देखा है और बहुत अच्छा लगा था. बोली और भाषा के अंतर को स्थूल रूप में ही समझ पा रहा हूँ. मेरे मानस पटल पर एक साहित्य से जुडा है तो दूसरा दैनिक जीवन से. बहुत ही बेहतरीन आलेख राहुल.

    ReplyDelete
  10. भाषाओं को जनता के उत्साह के साथ शासन का प्रेम भी जीवित रखता है।

    ReplyDelete
  11. आपके दस्तावेज ..हमारी जानकारी बढ़ा रहे है

    ReplyDelete
  12. उत्कृष्ट कृति |
    बुधवारीय चर्चा-
    मस्त प्रस्तुति ||

    charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  13. आपके लेख तो हमेशा ही संग्रह योग्य रहते हैं ..
    बधाई ..
    - डा. जे.एस.बी. नायडू

    ReplyDelete
  14. छतीसगढ़ी के बहाने स्थानीय बोली -भाषा पर एक विचारणीय विमर्श ....जो लालित्य और सम्प्रेषण की क्षमता,आग्रह इन बोली- "भाषाओं" में है वह परिष्कृत भाषा में कहाँ ? तुलसी ने भी अकारण ही नहीं संस्कृत साहित्य की रामकथा को अवधी में लिपिबद्ध किया -भाषाबद्ध करब तब सोई,मोरे मन प्रबोध तब होई ..... ....
    आपके दस्तावेजी लेख हमेशा मन को झंकृत कर देते हैं -कभी कहीं मिल बैठ कर भाषा विमर्श नहीं कर सकते ?

    ReplyDelete
  15. मैं, भाषा और बोली के मूल अन्‍तर को बनाए रखने का दुराग्रही हूँ। व्‍याकरण की तकनीकता, बोलियों की मिठास को नष्‍ट और आत्‍मीयता को भ्रष्‍ट करती है। बोली केा भाषा के रूप में देखना और उस रूप में स्‍थापित कराना ऐसी भावुकता है जो बोली का 'बोलीपन' नष्‍ट ही करेगी।

    मेरा तो मानना है कि बोलियों का अधिकाधिक व्‍यवहार में लाना एकमात्र उपाय है इन्‍हें स्‍थापना और प्रतिष्‍ठा दिलाने का।

    आज क्‍या स्थिति है, पता नहीं किन्‍तु कुछ बरस पहले मुझे राजस्‍थन सरकार के सचिवालय (जयपुर) में जाने का मौका मिला था तो पाया था कि वहॉं, राजस्‍थान मूल के सारे आई.ए.एस. अधिकारी, राजस्‍थानी में ही बातें कर रहे थे। सब अपने-अपने अंचल की, उच्‍चारण-भिन्‍नतावाली राजस्‍थानी प्रयुक्‍त कर रहे थे।

    आप कुछ भी कहें, मुझे तो तब सन्‍तोष होता है जब व्‍याकरण की विद्वत्‍ता के आतंक पर बोली का मिठास सार्वजनिक रूप से हावी होता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुन्दर और जानकारीपूर्ण आलेख। भारत जैसे बहुभाषाई देश को काफ़ी हद तक विष्णु जी की टिप्पणी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

      Delete
  16. छत्तीसगढी भाषा के विषय में विस्तृत जानकारी से परिपूर्ण लेख के लिए आभार ।

    ReplyDelete
  17. हम नहीं कह सकते भाषा और बोली के झगड़े पर।
    वैसे लेख में मेहनत तो करते ही हैं आप!
    बढिया!

    ReplyDelete
  18. लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ी के बारे में विस्तृत जानकारी मिली...अन्य भाषाओँ की सूची में अंगिका का भी नाम देख कर उत्सुकता हुयी...अंगिका मेरे घर की भाषा है.
    भाषा और बोली के बारे में कोर्स में पढ़ा था...कि भाषा उसे कहते हैं जिसकी अपनी लिपि और अपना व्याकरण हो...इसमें भाषा को उसका स्थान मिलने में लिपि का बहुत महत्त्व होता है...अधिकतर भाषाओँ की अपनी लिपि होती है. हाँ लिपि का मूल कुछ खास वर्ण वर्ग हो सकता है.
    हिंदी की लिपि देवनागरी का इस्तेमाल लगभग पूरे उत्तर भारत की भाषाएँ करती हैं...मगर हर भाषा के कुछ अपने वर्ण होते हैं...जैसे मराठी का 'ळ' हिंदी के 'ल' से अलग होता है.

    मुझे ऐसा लगता है कि भाषा और बोली में मूल अंतर होता है बोली का कोई स्थायी चरित्र न होना...बोली बदलती रहती है...बोली में बहाव होता है...इसमें बहुत सी चीजें जुड़ती रहती हैं...भाषा अपेक्षाकृत अधिक rigid होती है...व्याकरण के नियमावली से बंधी हुयी...जबकि बोली ज्यादा लचीली/उदार होती है.

    हमारे तरफ एक कहावत है 'कोस कोस पर बदले पानी चार कोस पर बानी' बोली हर गाँव के साथ कुछ अपने शब्द लिए आती है जिसमें मुख्यतः मुहावरों का एक महत्वपूर्ण रोल रहता है. कुछ मुहावरे सार्वभौम होते हैं तो कुछ का प्रयोग एक छोटे दायरे में होता है क्यूंकि उनकी उत्पत्ति किसी ऐसी स्थानीय घटना से होती है जो उस क्षेत्र में सबको पता होती है. लोग बोली सुनके बता देते हैं कि किसका गाँव कौन सा है...अंगिका के कई और रूप सुनाई देते हैं...जिनका मूल स्वाभाव अंगिका से मिलता जुलता है मगर फिर भी उनका अलग स्वरुप है.

    यूँ तो बोली को जीवित रखने का इकलौता उपाय है उसे इस्तेमाल में लाना...मगर आज जहाँ पब्लिक स्कूलों की पढाई के कारण हिंदी का ही अस्तिव खतरे में दिख रहा है वहां ये बोलियां कहाँ तक अपने अस्तिव को बचा पायेंगे सोचने की बात है.

    बोली के साथ बहुत कुछ खो जाता है...एक पूरा पूरा समाज लुप्त हो जाता है...किस्से खो जाते हैं...मुहावरे खो जाते हैं...लोग खो जाते हैं.

    आपके आलेख ने बहुत कुछ सोचने को विवश कर दिया. ह्रदय से आभार. मुझे इस बारे में प्रामाणिक कुछ ज्यादा ज्ञान नहीं है...अपनी थोड़ी जानकारी और समझ के आधार पर लिखा है.

    ReplyDelete
  19. टिप्पणी थोड़ी लंबी हो गयी...पब्लिश होने के बाद ध्यान गया. :-( सॉरी

    ReplyDelete
  20. मेरे कमेन्ट नहीं दिख रहे :(

    ReplyDelete
  21. इसी तरह अंगिका, बंजारा, बजिका, भोजपुरी, भोटी, भोटिया, बुंदेलखंडी, धात्की, अंग्रेजी ... ...

    अंग्रेजी ?

    ReplyDelete
  22. प्रिय चन्दन जी
    आठवें शेडूल में २२ भाषाएँ हैं जिन में अंग्रेजी शामिल नहीं है ...

    ReplyDelete
  23. छत्तीसगढ़ी पत्र, कागजात पढ़ते हुए अच्छा लगा। बढ़िया जानकारी।

    ReplyDelete
  24. उज्‍ज्‍वल दीपक ईमेल पर-
    I was watching Shekhar Kapoor “Bandit Queen some days ago. Felt proud to hear the Father of Dasyu Sundari Foolan Bai speaking in Chhattisgarhi with Vikram Mallah, the dacoit with whom Foolan was in love with.

    I do not know whether you will agree with me or not, one small film, one song or one dialogue in a soap opera ( all of National Stature ) bring that much deserved fame and attention which not many big efforts bring in. What Late Habib Tanvir Ji did for promoting Chhattisgarh, as a state & language ( blessing in disguise ) is remarkable. What one song in “Delhi 6”- Saas gaari deve” brought to our state cant be forgotten. Not to forgot, what Natthha did in Peepli Live.

    I love it when I call a mobile phone of Raipur from Mumbai and it says “ Aap Man ha jen mobile phone la lagaaye havav wo ah abhi vyast haavay”….it is simple but effective communication of our most loved Chhattisgarhi.

    All these efforts combined with the long journey of people like Nand Kishore Shukla Ji & “you” including will keep refreshing the struggle alive for Chhattisgarhi. It is not important if it is identified in govt rules or not. Whats more important is that we love & respect Chhattisgarhi, use it in daily conversations & simply adore it. ( Please excuse that I do not speak Chhattisgarhi well, though I understand it and I am writing here in English as I do not have a hindi font either J again..whats important is communication and not how its expressed J )
    Regards,
    Ujjwal Deepak

    ReplyDelete
  25. आपके शोधपूर्ण आलेख पर गंभीर टिप्पणी की स्थिति में नहीं हूँ.
    पढ़कर बहुत अच्छा लगा, बोलियों के सम्बन्ध में कुछ पूर्वाग्रह(सरकारी उपयोग की योग्यता पर संदेह) दरक गए.
    नंदकिशोर जी से मेरी मुलाकात बहुत पुराणी नहीं, पर उनकी जीवटता का कायल हूँ.

    ReplyDelete
  26. निश्चित ही हम सभी की अभिलाषा है कि छातिसगढ़ी को प्रतिस्था प्राप्त हो लेकिन दुर्भाग्य से इस ओर प्रयाश जितने होने चाहिए नहीं हो पा रहें है दुखद तो कभी कभी यह भी लगता है कि हम अपनी ही बोली में बात करने में संकोच का अनुभव करते है कितना दुखद है यह खैर जैसा कि आप ही कहतें हैं आशा से आकाश टिका है

    ReplyDelete
  27. एक संजोग दंतेवाडा में शिक्षक होना आऊ छत्तीसगढ़िया .
    मोर भाग मैया दंतेश्वरी के दर्शन संग लिखना ला देखे बांचे के
    मुलमुला गाव के बासी चिला संग बाबा दादा के किस्सा कहानी आऊ गुडी के सही लबारी सुने के .
    बढ़िया लेखा अड़बड़ सुघ्घर .
    बाबु राहुल जी ला जोहर काबर पैलगी पहुचय छत्तीसगढ़ी ला
    मान देहे के .

    ReplyDelete
  28. महेन्‍द्र वर्मा जी इमेल पर-
    यह आलेख दस्तावेजों का दस्तावेज बन गया है। आपकी खोजी और पारखी दृष्टि से हर बार एक सुंदर हीरा हमें देखने-पढ़ने को मिल जाता है।
    छत्तीसगढ़ी ऐसे ही प्रयासों से समृद्ध होगी।
    विनम्रता सहित एक निवेदन-
    उज्जवल को उज्ज्वल कर लें।
    सादर,
    महेन्द्र

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधार लिया है महेन्‍द्र जी, सादर आभार.

      Delete
  29. भाषा शासन की विषय वस्तु हो सकती है, बोली लोक जीवन का एक जरूरी घटक। राहुल सर, आपकी पोस्ट्स सरसरी तौर पर पढ़ी ही नहीं जा सकती। विषय गंभीर, लेकिन लेखनी उसे सहज और सरल रूप दे देती है। खुद की ही बताऊँ तो भाषा और बोली में अंतर होता है, ये मालूम था लेकिन उसे पारिभाषित कैसे किया जाये, आज जाना।
    नंदकुमार शुक्ल जी के बारे में और जानने को मिले तो अच्छा लगेगा, यूँ ही जिज्ञासा हो रही है।

    ReplyDelete
  30. jhooth nahi bolungi,bahut bada hai poora dastawez hai thoda padha thoda beech beech me padhti rahungi...

    ReplyDelete
  31. Main aapke pratyek lekh kaa prashansak hun kintu akaaran nahin. Vastutah ye hote hii prashansaa ke yogy hain. Anmol khajaanaa. Pustak ke roop mein to inhein aanaa hii chaahiye, main yeh baat har baar duhraataa rahaa hun, aaj bhii duharaa-tihraa aur charahaa rahaa hun.

    ReplyDelete
  32. सचमुच! लगभग सभी टिप्पणियों से सहमत हूँ, संग्रहित करने, गुनने, जानने के बाद आभार तो बनता है।

    ReplyDelete
  33. Chatteesgarh par blog jagat me aap hee guru hain. Boli lokgeet hai to Bhasha shastreey sangeet. Boli lok nruty hai to bhasha shastreey nruty. chateesgdhee bhasha men marathee ke bhee kafee shabd hain. seemaen jo milati hain.

    kisi wajah se hindi men nahee likh pa rahee hoon.

    ReplyDelete
  34. बेचैया के नावः- 1/ चिन्ताराम उम्मर 65 बछर वल्द होलदास जात सतनामी रहवैया गांव जेवरा डाकघर- जेवरा थाना बेमेतरा अउ तहसील बेमेतरा जिला- दुरूग (छ.ग.).......मेरे ग्रह ग्राम का जिक्र............बढि़या पोस्‍ट........जय छत्‍तीसगढ़

    ReplyDelete
  35. अच्छा लगा इस पोस्ट को बांचकर! नंद कुमार शुक्ल जैसे लोग हर बोली बानी में हों!

    ReplyDelete
  36. ऊपर नंद किशोर शुक्ल की जगह नंद कुमार शुक्ल टाइप हो गया :)

    ReplyDelete
  37. ब्रज अवधी सरिख छ्त्तीसगढी बन जातिस सूर तुलसी सरिख साहित्य हमला रचना हे
    मैथिली ल विद्यापति जइसे अमर बना दिहिस वोही ढंग के भगीरथ प्रयास हमला करना हे ।
    चार वेद पढ्तेंव छत्तीसगढी म मोर मन हावय उपनिषद के घला अनुवाद हमला करना हे
    चाणक्य-विदुर नीति पढ्तेन छत्तीसगढी म छ्त्तीसगढ तिजौरी ल मणी-माणिक ले भरना हे ।

    ReplyDelete
  38. अद्भुत जानकारी विस्तार से आपने समझाया 🙏🏻

    ReplyDelete
  39. छत्तीसगढ़ी भाषा के बारे में बेहतरीन विश्लेषण

    ReplyDelete