Pages

Wednesday, March 2, 2011

चित्रकारी

महानदी, सोढ़ुर और पैरी संगम पर स्थित राजिम, छत्तीसगढ़ की प्राचीन नगरी है। नदी के बीच स्थापित कुलेश्वर महादेव और दाहिने तट पर राजीव लोचन मंदिर है। राजिम अंचल की पारम्परिक पंचक्रोशी के साथ  मेला, अब राजिम कुंभ के नाम से प्रसिद्‌ध है। त्रिवेणी संगम पर माघी पुन्‍नी मेला वाले छत्‍तीसगढ़ के दो प्रमुख वैष्‍णव केन्‍द्र राजिम और शिवरीनारायण क्रमशः राजिम तेलिन और जूठे बेर वाली शबरी की कथा के साथ लोक समर्थित हैं।

इस वर्ष अर्द्धमहाकुंभ के पहले दिन मेले की शायद सबसे छोटी उम्र, इनसेट चित्र वाली इस दुकानदार के सबसे कम लागत वाली दुकान पर चना बूट की कीमत पूछने पर वह यकायक जवाब न दे सकी। चेहरे पर भाव आए मानों सारा माल बिक गया तो दुकान लगाए बैठे रहने और साथ-साथ सामने मंच पर कार्यक्रम देखने की उसकी योजना पर पानी फिर जाएगा। संभव है घर की उपज दी गई हो बेचने के लिए, बिका तो मेला घूमने का जेब-खर्च निकला नहीं तो वही खुद खा कर मेले का आनंद लेना, छोटे भाई की जिम्मेदारी सहित।
साथ थे ललित शर्मा जी। पूर्णमासी का चन्द्र दर्शन और पद्‌म क्षेत्र में नदी की रेत पर इस दुकान की सजावट बना रेखांकन देखा हमने। 'राजिम' नाम की व्युत्पत्ति, लोक में राजिम तेलिन और शास्त्र में राजीव लोचन से मानी जाती है। लगा कि राजिम तेलिन के किसी अवतार ने रेखांकन कर यहां उत्फुल्ल पद्‌म, राजीव लोचन को अर्पित किया है।

राज्य गठन के दस साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब भी ऐसे अवसर आते हैं, जब छत्तीसगढ़ की पहचान के लिए भिलाई का सहारा लेना पड़ता है, खासकर सफर और प्रवास में। मिनी मेट्रो भिलाई में इस्पात संयंत्र के साथ प्रतिभाएं भी हैं, पद्‌मभूषण तीजनबाई जैसी प्रसिद्ध तो कुछ-एक अनजानी सी। भिलाई की चित्रकार मनीषा खुरसवार (फोन-9617661223) की रायपुर में लगाई गई प्रदर्शनी में संयोगवश पहुंचा। कविता और संगीत की तरह चित्रकारी में भी मेरी रुचि सीमित और समझ अल्‍प है, लेकिन ललक कम नहीं। प्रदर्शनी के एक पैनल में बच्चों के बनाए ऐसे चित्र लगे थे जो मनीषा से चित्रकारी सीख रहे हैं। इन चित्रों में नकल, सीख और मौलिक कल्पना का अनुपात पता नहीं, लेकिन छः साल की अदिति और साढ़े तीन साल के शिवम्‌ के बनाए चित्र दंग कर देने वाले हैं।

अर्द्धपर्यंकासन या सुखासन में गणेश और फूल-पौधों, चिडि़या और तितली से इस तरह पूरा गया चित्र।

तरह-तरह के गुब्बारों में खीस निपोरते, चौंके, खिसियाए, हंसते-रोते चेहरे वाले कोई हवाई जहाज, कोई हेलिकॉप्‍टर, कोई रॉकेट के आकार का, कोई पंछी, तितली और हॉट बैलून जैसा भी।

बगीचे में कोई झूला, फिसलपट्टी, सी-सॉ या राइड खाली नहीं। दो सहेलियों ने छोटी बच्‍ची को झुलाने का इंतजाम किया अपनी चोटियां जोड़कर और उस पर साथ झूला झूलने लगी चिडि़या। अपने इस कौतुक का आनंद ले रही हैं दोनों सहेलियां। फूल-पौधा, तितली, खरगोश, चूहा और चिडि़या यहां भी नहीं छूटे हैं।

अब कुछ लोक-प्रचलित अभिप्राय, जिनके साथ मैं आसानी से, सहज ही समष्टि होने लगता हूं। इनकी कम्‍प्‍यूटर प्रति तैयार की है आगत शुक्‍ल जी ने, जो लोक अध्‍येता हैं ही, कलम और की-बोर्ड/माउस पर एक समान अधिकार रखते हैं।
मालवी संजा
मालवी संजा
मधुबनी माछ-मछरिया 
छत्‍तीसगढ़ी कुसियारी

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से कला की पढ़ाई किए संघर्ष गौतम भी भिलाईवासी हैं, पिछले दिनों मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने बनाए कुछ सुंदर चित्र दिखाए, जिनमें अनूठा यह चित्र था। संघर्ष ने स्पष्ट किया कि चित्र का आइडिया उनका मौलिक नहीं है, मुझे उनकी साफगोई के कारण चित्र अधिक भाया।

शास्त्रों में कहा गया है कि दृष्टि-मल के कारण हम जीवों में भेद देखते हैं, वरना सभी एकाकार हो कर पशुपतिनाथ शिव हैं।

आज महाशिवरात्रि है, राजिम अर्द्धमहाकुंभ संपन्न हो रहा है।
मेले का आनंद आप भी लें और शिव विवाह के बोनाफाइड बाराती का आशीर्वाद भी, बैठे ठाले, एकदम मुफ्त।

माघ मेले के पुण्यार्थी और भोले बाबा के हम मनसा बाराती की यह स्‍पेशल पोस्ट सुधिजन को बहकी सी लगे तो हमारा ब्लॉगर पर्व सेलिब्रेशन सफल सम्पन्न हुआ।
(चित्रों के सर्वाधिकार सुरक्षित)

58 comments:

  1. बचपन में दो तीन बार राजिम मेले में गया हूँ पर तब ये मेला राजिम कुंभ नहीं कहलाता था, ये नाम तो शायद चार पाँच साल पहले ही दिया गया है।

    बच्चों की कल्पना कभी कभी अचंभित कर देती है। कितनी संभावनाएँ छिपी होती हैं इनमें पर वक्त के साथ जाने कहाँ खो जाती हैं।

    चित्रों से सजा ये लेख अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  2. वाह वाकई बैठे ठाले बहुत कुछ दिखा दिया आपने ..एक से बढकर एक चित्र .मजा आ गया देखकर.

    ReplyDelete
  3. अहा!
    एकदम आनंद आ गया।
    चित्रों से गुज़रना ... फूलों से लदे बाग से गुज़रना लगा।
    शब्दों से बनी पंक्तियों से गुज़रना बाग की क्यारियों से गुज़रना।
    कुल मिलाकर बहुत सुंदर रचना।
    जय भोलेनाथ!

    ReplyDelete
  4. चित्रांकन और उनकी शैलियों का सौम्य प्रस्तुतिकरण!!

    ReplyDelete
  5. aap ka alekh patha chirto sahi bahut hi jandar hai ,c g ki ragoli ka nam pahali bar pata chala ,bahut hi sundar jankari hai ,

    ReplyDelete
  6. बहुत सजगता और सुन्दरता से सजाई गयी पोस्ट ..इतिहास और वर्तमान का चित्रात्मक संकलन बहुत मनभावन है .

    ReplyDelete
  7. जब चना बूट वाली लड़की द्वारा रेत पर निर्मित पुष्प को देखा तो कदम सहज ही उस ओर बढ चले। जैसे मेले में नायाब चीज यही मिली हो। नदी किनारे के रहवासी बच्चों के लिए केनवास एवं तुलिका का काम रेत ही कर देता है और सहज चित्र उभर आते हैं। आज भी मुझे नदी या समुद्र के किनारे जाने मिलता है तो कुछ न कुछ उकेर देता हूँ, भले पैर के अंगु्ठे ही सही।

    शिवजी की बारात में एड्वांस में पहुंच गए थे,सेवा चाकरी हुई, लौटाया नहीं गया।

    सुंदर पोस्ट के लिए आभार

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छा लगा देख कर और पढ़कर..

    ReplyDelete
  9. मधुबनी माछ-मछरिया , कुसियारी आदि तो बहुत ही मोहक है। जब बहुत छोटा था तब मैं भी रायपुर, अपनी ननिहाल में रहता था...अब तो बहुत कम याद है वहां की लेकिन तब भी कुछ न कुछ देख अचानक जेहन में कुछ कौंध सा जाता है कि अरे...इसे तो जानता हूं।

    बहुत सुन्दर रपट है....चित्रों के साथ बहुत मोहक शैली में लिखी गई।

    ReplyDelete
  10. बच्‍चों के चित्र देखकर पुराने दिन यानी चकमक के दिन याद आ गए। बच्‍चे हमेशा ऐसी कल्‍पनाएं रखते हैं,वास्‍तव में हम ही उनकी कल्‍पनाओं को प्रदूषित कर देते हैं।
    एक लोकपर्व का रोचक विवरण देखकर अच्‍छा लगा।

    ReplyDelete
  11. बच्चों की चित्रकारी, लोक सज्जा चित्रांकण,पशुपति नाथ की व्याख्या और शिवरात्रि मेला... रोचक विवरण!!

    ReplyDelete
  12. वाह बहुत अच्छा..... छोटी सी पोस्ट मे पूरा मेला घूमा दिया आपने और एक अलग नज़रिये से... आभार

    ReplyDelete
  13. राजिम का नाम सुनता रहा ,जा नहीं पाया. आज यह साध भी पूरी हो गयी . मौका मिला तो जाऊंगा जरुर पर डिजिटल दर्शन का आनंद सब से ऊपर होता है मेरे जैसों के लिए.घर बैठे दर्शन आप की संवेदनाओं के साथ.मधुबनी मछरिया के साथ बड़ा लाभ तो यह भी है कि इसके दर्शन में मछली की बदबू नहीं आती वर्ना मछली खाने के आनंद के बाद भी अपने हाथ का स्मेल खुद को अच्छा नहीं लगता. चित्र में तो मामला पूरी तरह वैष्णवी हो जाता है.जटाधारी का भी दर्शन लाभ पाया.
    शुक्रिया.

    ReplyDelete
  14. मर्दुमशुमारी के बाद राजिम मेले में बच्‍चों के द्वारा बनाए चित्रों का लेखा जोखा व तथ्‍यात्‍मक विवरण हमेश की तरह रोचक। धन्‍यवाद भईया.

    ReplyDelete
  15. संघर्ष गौतम के बनाये चित्र ने बहुत प्रभावित किया। बैठे ठाले राजिम मेले का पुण्य लाभ भी मिला और भोले बाबा के बाराती बाबा का आशीर्वाद भी पाया, पोस्ट बहकी सी नहीं बल्कि महकी सी लगी।

    ReplyDelete
  16. बहुत ही मज़ा आया मेले में घुमने का एसा लग रहा था जैसे हम सच में मेले में घूम रहे हों आपने इस मेले में चित्र सहित सारा विवरण दिखा कर हमें हमारे बचपन की यादों को ताजा कर दिया | बहुत खुबसूरत वर्णन किया और खुबसूरत जानकारी भी मिल गई |
    एक खुबसूरत जानकारी देने के लिए बहुत - बहुत शुक्रिया |

    ReplyDelete
  17. 'संभव है घर की उपज दी गई हो बेचने के लिए, बिका तो मेला घूमने का जेब-खर्च निकला नहीं तो वही खुद खा कर मेले का आनंद लेना'
    भारतीय अर्थव्यवस्था की सीमाओं के साथ
    जीवन के सहज स्वछन्द उमंग का चित्र हैं ....
    आप की ये पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  18. आपका सेलिब्रेशन सफल रहा भाई जी !
    मनोहारी और दुर्लभ चित्रों का आनंद लिया आगत शुक्ल जी के साथ साथ बाबा जी से मुफ्त में आशीर्वाद लेकर पुण्य भी कमा लिया ! आभार आपका !

    ReplyDelete
  19. आप ने हमे भी घुमा दिया इस मेले मे, बहुत सुंदर विवरण ओर अति सुंदर चित्र धन्यवाद.
    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  20. Badee dertak chitron ko nihartee rahee...bachhe kitni masoomiyat se sachhayi dikha dete hain!
    Aalekh tasveeron ke karan aurbhi rochak laga.

    ReplyDelete
  21. राहुल सर कुछ दिनों से दिल्ली की सडको पर राजिम कुम्भ के होर्डिंग देख रहा था लेकिन उस पोस्टर में मुख्यमंत्री जी के तस्वीर के अलावा कुछ और जानकारी नहीं थी.. सो राजिम के बारे में कुछ जिज्ञासा जग नहीं पायी.. आज आपके पोस्ट को पढ़कर राजिम के बारे में जानकर अच्छा लगा.. नई जानकारियां मिली... राजिम के बारे में कहा जाता है कि देश का यह एकमात्र वार्षिक कुम्भ है जो वसंत पंचमी से शुरू हो शिवरात्रि तक चलता है... आपका वृतांत सदैव ही रोचक होता है.. जीवंत होता है.. बच्चो के यानी शिवम् और अदिति के चित्र बहुत प्रभावित कर रहे हैं.. अदिति दो सहेलियों की चोटी से बने झूले पर झूल रही है.. देखिये कितना प्रिय लग रहा है.. भोलेनाथ की बारात का आनंद भी लिया.. सब कुछ ठीक रहा तो अगली शिवरात्रि राजिम में होगी...अंत में यही कहूँगा कि जो काम आपके सरकार के लाखो के विज्ञापन नहीं कर सकी वह आपकी पोस्ट कर रही है...

    ReplyDelete
  22. चित्र और प्रस्तुतीकरण दोनों कमाल ..... हर बार कुछ नया ही जानने को मिलता आपकी पोस्ट्स में......
    शिवरात्रि की मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  23. इस मेले के बहाने जीवन के इतनें चेहरों को देखकर पता चलता है कि वास्तव में हर वक्त्त मेला ही तो लगा हुआ है, कहीं कोई अपनी पोटली खोले बैठा है तो कहीं कोई अपनी बीन बजा रहा है तो कोई अपना राग गा रहा है।
    नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को साथ साथ लिये घूमने वालों के साथ-साथ पुरातन विश्वासी भी धूनी रमाये बैठे है।

    बुढ़ापा अपने ढ़ंग से व्यस्त है तो बचपन अपने रंगबिरंगे अंदाज़ में सृजन करने में मस्त है।
    बहुत बढ़िया पोस्ट।

    ReplyDelete
  24. चित्रों के ज़रिए मेला घूमने में आनंद आ गया. यहां दिल्ली में तो मेला देखना वैसा ही है जैसे जॉर्ज फलां-ढिकां को भारत आगमन पर एक गांव का सेट लगाकर बहला दिया जाता था.
    बालसुलभ चित्रकारी अनूठी है. युक्तिपूर्ण कारीगरी इसका क्या मुकाबला करेगी!

    ReplyDelete
  25. बढ़िया मेला घुमाया आपने । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  26. puraane jamaane ke biscope ki yaad dila di...

    ReplyDelete
  27. मेले मे घूमने का सब से बडा आनन्द बच्चों की प्रतिभा देख कर आया। विस्तार से जानकारी और चित्र बहुत अच्छे लगे। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  28. mahashivratri par bhole bhakt ke taraf se 'celibration' safal mani jai........

    har..har...mahadev...

    pranam.

    ReplyDelete
  29. jyon jyon main post dar post aapka blog padhta jata hoon, meri chhattisgarh ghoomne ki ichchha balvati hoti jati hai.

    ReplyDelete
  30. बहुत सारी जानकारी मिली इस पोस्ट से...'राजिम' शब्द की ध्वनि बहुत मधुर है....{शायद किसी बच्चे के नाम के लिए suggest कर दूँ :)}
    बच्चों के बनाए चित्र बहुत ही मनभावन है. पर सबसे अच्छी लगी ..'मालवी संजा ' की जानकारी....ये क्या महाराष्ट्र की वरली पेंटिंग...बिहार की मधुबनी पेंटिंग की तरह की ही कोई चित्र विधा है.??
    मैं इसे कॉपी करने वाली हूँ :)...शुक्रिया

    ReplyDelete
  31. रोचक शैली में वर्णित सुंदर वृत्तांत।
    पढ़ने के पश्चात मन में सबसे पहले जो शब्द उपजा, वह है- अद्भुत।

    अदिति और शिवम के चित्रों के साथ आपके शब्दों का संयोग मनभावन है।

    ReplyDelete
  32. बच्चों के बनाये हुए चित्र अच्छे लगे मेले में तो मजा आना ही था , बधाई हो

    ReplyDelete
  33. रोचक पोस्ट के लिए बधाई

    ReplyDelete
  34. आपकी इस पोस्ट से कई स्वतंत्र पोस्ट बनती हैं मसलन चना बूट विक्रेता ,ये मेला कुम्भ कब हुआ , रेत पे चित्र ,मनीषा और बच्चे ,गौतम ,आगत शुक्ल ,ललित शर्मा ,राजिम ,बोनाफाइड बाराती वगैरह वगैरह !

    ReplyDelete
  35. सुंदर पोस्ट के लिए आभार***********

    ReplyDelete
  36. आपने तो घर बैठे मेले का आनन्‍द-सुख उपलब्‍ध करा दिया। आपके चित्र सदैव ही आपकी पोस्‍टों के अन्‍तर्निहित मौन को मुखर करते हैं।

    ReplyDelete
  37. छत्तीसगढ़ के जिस पहचान का संकट का जिक्र आपने किया है..वैसा ही बल्कि कुछ ज्यादा खतरनाक संकट झारखंड का भी है। छ्त्तीसगढ़ तो फिर भी नेकनामी कमा गया है, लेकिन झारखंड के हिस्से तो महतो और कोडा ही आए..

    ReplyDelete
  38. राहुल सर मेरे ब्लॉग पर आपकी सदय प्रतिक्रिया के लिए बहुत धन्यवाद। मेरा इमेल आई डी है - manjit2007@gmail.com अगर आप अपना मेल आईडी दें और आपकी कुछ और भी मदद की दरकार है।

    ReplyDelete
  39. राजिम मेले की अद्भुत रिपोर्ट!

    ReplyDelete
  40. आपने तो घर बैठे मेले का आनन्‍द-सुख उपलब्‍ध करा दिया। धन्यवाद|

    ReplyDelete
  41. हम भी इतनी दूर बैठे इस मेले का आनंद ले लिए .....
    बचों द्वारा बनाये चित मनमोहक हैं .....
    गौतम जी का चित्र भी बहुत आकर्षित करता है ....
    ललित जी के साथ खूब आनंद लिया आपने मेले का .....

    ReplyDelete
  42. फोटो और पूरा प्रस्तुतिकरण लाजवाब है ... अनोखी शैली में लिखा है ....

    ReplyDelete
  43. मेले का चित्रमय तथ्यात्मक सिंहावलोकन अद्भुत है।

    ReplyDelete
  44. सैर भी हो गयी और बाल-उद्यमी व कलाकारों से परिचय भी। अली जी के अनुरोध हमारे भी माने जायें।

    ReplyDelete
  45. मेले का वर्णन और चित्र दोनों ही सुंदर ।

    ReplyDelete
  46. tasvir bahut pyaari hai aur mele ka varnan bhi is lekh ko padhkar beete din yaad aa gaye .

    ReplyDelete
  47. पेंटिंग्स की समझ ज्यादा तो मुझे भी नहीं है...लेकिन ये सभी चित्र देख मन प्रसन्न हो गया....बहुत कुछ मिल गया एक ही पोस्ट में..

    ReplyDelete
  48. कभी गये नहीं राजिम। जाना पडेगा।

    ReplyDelete
  49. inhi cheejon se to bharat ki samskriti banti hai aur ek alag pehchan bhi. A nice presentation.

    ReplyDelete
  50. लेख का क्या कहें -बहुत ज्ञानवर्धक और मनमोहक ........चित्रों ने तो आनंदित कर दिया |

    ReplyDelete
  51. आनन्द आ गया...बचपन में जा चुका हूँ इस मेले में.

    ReplyDelete
  52. "दो सहेलियों ने छोटी बच्‍ची को झुलाने का इंतजाम किया अपनी चोटियां जोड़कर और उस पर साथ झूला झूलने लगी चिडि़या" वाकई यह तो एकदम लाजवाब है.

    ReplyDelete
  53. बहुत सुन्दर ....चित्रों के साथ
    ........दोनों ही सुंदर ।

    ReplyDelete
  54. कई दिनों व्यस्त होने के कारण  ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete
  55. पोस्ट पढ़कर ऐसा लगा मानो अपने एरिया के शिवरीनारायण एवं भक्तिन के मेले में घूम रहा हूँ बहुत याद आते है वे मेले में घुमने वाले दिन
    अद्भुत लेख बधाई

    ReplyDelete
  56. हाय, मेरा नाम oneworldnews है, और मैंने आप का बलौग पढा. वास्तव में य़ह नवीनतम लाइव समाचार के बारे मे शानदार जानकारी है और मुझे यह पसंद है. यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहा जाएं.- नवीनतम लाइव समाचार

    ReplyDelete