Pages

Wednesday, April 1, 2020

हरिभूमि - चौपाल


21 फरवरी 2013, गुरुवार को हरिभूमि समाचार पत्र का ‘चौपाल‘ विशेष अंक प्रकाशित हुआ था, जिसमें जानकारी थी कि ‘‘सन 2003 से छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक कला साहित्य और विविधताओं से परिपूर्ण संस्कृति के अतीत से वर्तमान पीढ़ी को भलीभांति परिचित कराने का प्रयास ‘चौपाल‘ के रूप में किया गया।‘‘ संदेह नहीं कि यह उद्देश्य पर्याप्त सीमा तक पूर्ण हुआ है और यह यात्रा अब भी अनवरत जारी है। हिसाब लगाएं तो 2003 से 2019 तक प्रति वर्ष 26 अंक आए, तो 17 साल में गुरुवार को एक के अंतराल से प्रकाशित होने वाले चौपाल की गिनती 440 से अधिक पहुंच जाती है।

जो कुछ प्रस्तुत होता है, वह बहुत सारे, बल्कि अनंत अप्रस्तुत का कोई अंश होता है, इसलिए स्वाभाविक ही उसकी सीमा होती है। फिर यह प्रस्तुतकर्ता की दृष्टि, दृष्टिकोण, साधन-उपकरण और उनका इस्तेमाल आदि पर भी निर्भर होता है। ऐसे काम के लिए प्राथमिक और पूर्व प्रकाशित, दोनों स्रोतों का सम्यक उपयोग आवश्यक होता है। बहरहाल, चौपाल के माध्यम से सामने आई जानकारी पवित्र प्रस्थान बिंदु तो है ही, मेरे लिए अपनी अल्पज्ञता का भान कराता, रोमांचकारी है।

चौपाल के अब तक प्रकाशित सभी अंकों की संक्षिप्त जानकारी की सूची, फिर उनका चयन, जानकारियों का संपादन और संकलन उपयोगी लेकिन फैला हुआ काम होगा। सोचा कि काम जरुरी है और जितना अपने स्तर पर संभव है, शुरुआत कर दी जाए, यह सूची जानकारियों के साथ परिवर्धित की जाती रहेगी। डाटा स्वयं फीड कर रहा हूं, ताकि इन अंकों पर ध्यान देते गुजरना हो जाय, जितनी जानकारी अब तक इकट्ठी हो सकी, सूचीबद्ध है-

अंक दिनांक -विषय/शीर्षक -लेखक / अन्य लेखक-अतिथि संपादक

14.07.05 -नाट्य संसार -अश्विनी केशरवानी / संतोष राव धुर्वे

20.07.06 -लोक नाट्य -सुशील भोले / राजन शर्मा
31.08.06 -मैनपाट -सच्चिदानंद जोशी / संतराम साहू

12.04.07 -अक्ती -डा. पीसीलाल यादव / डा. मनीषा
07.06.07 -मैनपाट -डा. मनीषा वत्स / धर्मेन्द्र निर्मल
30.08.07 -आठे कन्हैया -डा. पीसीलाल यादव / डा. आशीष दीवान
27.09.07 -पर्यटन -सतीश सिंह ठाकुर / सतीश सिंह
11.10.07 -शक्ति -डा. मनीषा वत्स / सुमनेश कुमार वत्स
25.10.07 -छत्तीसगढ़ राज्य -सतीश सिंह ठाकुर / सपना सिंह
08.11.07 -देवारी -डा. परदेशीराम वर्मा / डिविल एकांत
06.12.07 -आ गे जाड़ -सतीश सिंह ठाकुर / शरद दुबे ‘विनय’

03.01.08 -राम कोठी -सतीश सिंह ठाकुर / शरद ‘विनय’
17.01.08 -छेरछेरा -डा. परदेशीराम वर्मा / प्रो. अश्विनी केशरवानी
31.01.08 -सिहावा -डा. मनीषा वत्स / प्रो. अश्विनी केशरवानी
14.02.08 -जे एम नेल्सन -डा. परदेशीराम वर्मा / डा. मनीषा वत्स
29.02.08 -दंडकारण्य -मनीषा वत्स / डा. पीसीलाल यादव
21.03.08 -होली -डा. सुरेन्द्र दुबे / सपना सिंह
24.04.08 -बस्तरिया विवाह -हरिहर वैष्णव / नीलेश चौबे

01.01.09 -नवा अंजोर -डा. परदेशीराम वर्मा / डा. मनीषा वत्स
15.01.09 -ददरिया -पीसीलाल यादव / सुमनेश कुमार वत्स
29.01.09 -वसंत -डा. मनीषा वत्स / शरद दुबे
12.02.09 -महाशिवरात्रि -डा. परदेशीराम वर्मा / अनुराग अग्रवाल
26.02.09 -बिहाव -डा. प्रकाश पतंगीवार / शरद दुबे
26.03.09 -दुर्गा देवी -दीनदयाल साहू / नीलेश चौबे
09.04.09 -बस्तरिहा लोकगीत -डा. मनीषा वत्स / डा. पीसीलाल यादव
23.04.09 -नाचा साखी -डा. पीसीलाल यादव / सुमनेश कुमार वत्स
01.05.09 -मंगरोहन -डा. सत्यभामा आडिल / सुमनेश कुमार वत्स
05.11.09 -देवता -जयंत साहू / नीलेश चौबे

11.03.10 -जवांरा -रामकुमार वर्मा / तारस कुमार
08.04.10 -चंपारण्य -चंपेश्वर गोस्वामी / दिनेश वर्मा
22.04.10 -बस्तर काकतीय -डा. प्रकाश पतंगीवार / डुमनलाल ध्रुव
20.05.10 -संस्कृत -डा. महेशचंद्र शर्मा / डा. परदेशी राम वर्मा
03.06.10 -विवाह गीत -डा. पीसीलाल यादव / डा. मनीषा वत्स
17.06.10 -बिलासा -डा. शांति कुमार कैवर्त्य / भागीरथी साहू
01.07.10 -रजुतिया -रामकुमार वर्मा / डा. पीसीलाल यादव
15.07.10 -बैगा गोदना -डा. पंचराम सोनी / पुनुराम साहू ‘राज‘
29.07.10 -संतों की धरा -डा. अश्विनी केशरवानी / शरद दुबे
12.08.10 -गांधी -डा. सत्यभामा आडिल / सुमनेश कुमार वत्स
09.09.10 -रायगढ़ गणेश मेला -डा. अश्विनी केशरवानी / दिनेश वर्मा
21.10.10 -गौरी-गौरा -डा. पीसीलाल यादव / सुरेश कुमार साहू
02.12.10 -बस्तर शिल्प -डा. मनीषा वत्स / डा. डी.आर. साव
16.12.10 -छत्तीसगढ़ नामकरण -विद्यानंद तिवारी / शिवानंद कामड़े
30.12.10 -नवा अंजोर -डा. परदेशीराम वर्मा / डुमनलाल ध्रुव

13.01.11 -मकर संक्रांति -डा. महेशचंद्र शर्मा / सुमनेश कुमार वत्स
10.02.11 -पीथमपुर मेला -डा. अश्विनी केशरवानी / संतोष कुमार सोनकर
24.03.11 -श्रीराम चरण रज -डा. मनीषा वत्स / चंपेश्वर गोस्वामी
07.04.11 -महाभारत -वीरेन्द्र कुमार सोनी / रामकुमार वर्मा
21.04.11 -लोक परंपरा -डा. पीसीलाल यादव / श्यामलाल चतुर्वेदी
05.05.11 -अक्ती -डा. परदेशीराम वर्मा / डा. रश्मि शर्मा
19.05.11 -विवाह गीत -गिरवर दास मानिकपुरी / शशिशंखर सिंह
02.06.11 - राजिम सिरपुर -कृष्णा रंजन / प्रो. अश्विनी केशरवानी
16.06.11 -मंदराजी महोत्सव -गोविन्द साव / नन्दकिसोर सुक्ल
30.06.11 -रथजुतिया -डा. पीसीलाल यादव / संतोष कुमार सोनकर मंडल
24.07.11 -सावन -डा. मनीषा वत्स / नंदकिशोर शुक्ल
28.07.11 -कांकेर -दिनेश वर्मा / डा. दिनेश मिश्र
11.08.11 -आजादी वीरांगना -डा. मनीषा वत्स / डा. डी.आर. साव
25.08.11 -बहादुर कलारिन -डा.प्रकाश पतंगीवार / चंपेश्वर गोस्वामी
08.09.11 -लोकगीत -सीताराम साहू ‘श्याम‘ / डा. अनुसूइया अग्रवाल
22.09.11 -जोत जंवारा -दीनदयाल साहू / मुकेश साहू
06.10.11 -दशहरा -आर एन पाल / राहुल कुमार सिंह
20.10.11 -देवारी -डा. परदेशीराम वर्मा / टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला‘
03.11.11 -चंदैनी -डा. पीसीलाल यादव / चंपेश्वर गोस्वामी
17.11.11 -राउत नृत्य -डुमनलाल ध्रुव / शरद दुबे
01.12.11 -मड़ई -डा.प्रकाश पतंगीवार / डा. दिनेश मिश्र
13.12.11 -बाबा घासीदास -डा. अश्विनी केशरवानी / दीनदयाल साहू
29.12.11 -नव वर्ष -डा. मनीषा वत्स / नंदकिशोर शुक्ल

12.01.12 -संक्रांति -डा. अश्विनी केशरवानी / डा. संजय शुक्ला
09.02.12 -राजिम -कृष्णा रंजन / राजेश चैहान
23.02.12 -गोंड़ी संस्कृति -आशा ध्रुव / चम्पेश्वर गोस्वामी
22.03.12 -रामनवमी -दिनेश वर्मा / रजनीश त्रिपाठी
05.04.12 -मातृभाषा -नन्दकिशोर शुक्ल / रामकुमार वर्मा
19.04.12 -इंटरनेट में छत्तीसगढ़ी-सुरभि तिवारी / शरद दुबे
03.05.12 -किसान -डा. परदेशीराम वर्मा / दिनेश वर्मा
17.05.12 -आल्हा गायन -डा. पीसीलाल यादव / चम्पेश्वर गोस्वामी
31.05.12 -कृषि में रसायन -प्रतिभा कटियार / डा. संजय शुक्ला
14.06.12 -रथयात्रा -दीनदयाल साहू / तिलकेश्वरी पठारे
28.06.12 -सोहर गीत -डा. रमाकांत सोनी / संतोष कुमार सोनकर
12.07.12 -डा. खूबचंद बघेल -डा. परदेशीराम शर्मा / गोविन्द धनगर
26.07.12 -गढ़ों का तिलस्म -राहुल कुमार सिंह / संजीव तिवारी
09.08.12 -गांधीवादी जेठाभाई -जमुना प्रसाद कसार / डा. संजय शुक्ला
23.08.12 -भित्ति चित्र -डा. पीसीलाल यादव / शरद दुबे
06.09.12 -गणेशोत्सव -डा.सूर्यकान्त मिश्रा / गिरीश पंकज
20.09.12 -चूड़ी संस्कृति -डा. रमाकांत सोनी / नंदकिशोर शुक्ल
04.10.12 -जोत-जंवारा -दुरगा परसाद पारकर / दिनेश चैहान
18.10.12 -दशहरा -डा. अश्विनी केशरवानी / रोहित सिन्हा
01.11.12 -देवारी -डा. परदेशी राम वर्मा / व्ही.पी. चन्द्रा
15.11.12 -धान्य संस्कृति -बलदाउ राम साहू / दिनेश वर्मा
13.12.12 -शैल चित्र -डा. तृषा शर्मा / डा. शैलजा चन्द्राकर
27.12.12 -भाषा -नन्द किशोर शुक्ल / शिवानंद कामड़े

10.01.13 -मल्हार -डा. अश्विनी केशरवानी / रामकुमार साहू
24.01.13 -सेनानी -डा. संजय शुक्ला / डा. पीसीलाल यादव
07.02.13 -प्रवीरचंद्र भंजदेव -डा. रोहिणी कुमार झा / अरमान अश्क
21.02.13 -कला-संस्कृति का दर्पण: चौपाल - विशेष अंक
07.03.13 -राजिम -संतोष कुमार सोनकर / डा. सूर्यकांत मिश्रा
21.03.13 -फाग गीत -डा.पीसीलाल यादव / नन्द किशोर शुक्ल
18.04.13 -नवरात्रि -डा. परदेशी राम वर्मा / डा. अश्विनी केशरवानी
02.05.13 -अकती -डा. रमाकांत सोनी / विजय मिश्रा ‘अमित‘
16.09.13 -लोकगाथा -डा. बिहारीलाल साहू / डा. रमाकांत सोनी
21.06.13 -रानी दुर्गावती -नन्द किशोर शुक्ल / डा. पंचराम सोनी
08.08.13 -भोजली -श्यामलाल चतुर्वेदी / डा. संजय शुक्ला
05.09.13 -तिजहारिन -डा. प्रकाश पतंगीवार / एस्तर आशा ध्रुव
17.10.13 -महानदी -डा. अश्विनी केशरवानी /चंद्रशेखर चकोर
14.11.13 -परब मेला-मड़ई -डा. सूर्यकांत मिश्रा / डा. सूर्यकांत मिश्रा
12.12.13 -पंथी गीत -डा. पीसी लाल यादव / राजेश चैहान

09.01.14 -छत्तीसगढ़ी भाखा -सुखदेव राम साहू ‘सरस‘ / डा. सुरेन्द्र दुबे
06.03.14 -फगुनवा -डा. प्रकाश पतंगीवार / पवन दीवान
20.03.14 -पिथमपुर -डा. अश्विनी केशरवानी / डा. संतराम साहू

16.04.15 -भड़ौनी -डा. प्रकाश पतंगीवार / डा. रजनी पाठक
30.04.15 -कुंवर अक्षरिया -अरमान अश्क / डा. संतराम देशमुख

14.04.16 -रमरमिहा -डा.स्वामीराम बंजारे ‘सरस‘ / डा. हंसा शुक्ला
12.05.16 -मुकुटधर पांडेय -विनय कुमार पाठक / भागवत परसाद काश्यप
23.06.16 -चेंदरू -प्रो. शिवानंद कामड़े / सुरेश सर्वेद
07.07.16 -देवार गीत -देवचंद बंजारे / सुरजीत नवदीप
21.07.16 -लोक परम्परा -डा. विनय कुमार पाठक / डा. मंगत रवीन्द्र
04.08.16 -जनजातियां -डा. वेदवती मंडावी / डा. मृणालिका ओझा
18.08.16 -करमा -डा. पीसीलाल यादव / डा. राजेन्द्र पाटकर ‘स्नेहिल‘
01.09.16 -कहावत मुहावरे -डा. मन्नूलाल यदु / डा. मनीषा वत्स
13.10.16 -लोक नृत्य -डा. नीलकंठ देवांगन / प्रदीप वर्मा
10.11.16 -मड़ई -डा. निरुपमा शर्मा / डा. सविता मिश्रा
24.11.16 -कोरिया लोक साहित्य-कांति कुमार जैन / डा. सुषमा शर्मा
08.12.16 -सामाजिक समरसता -डा. जे.आर. सोनी / डा. गीतेश अमरोहित
22.12.16 -मड़ई मेला -डा. पंचराम सोनी / डा. राजेश कुमार मानस

05.01.17 -बिरहोर -डा. महेश श्रीवास्तव / राजकमल राजपूत
02.02.17 -गहिरा गुरु -डा. दीनदयाल साहू / सुमनेश वत्स
16.02.17 -राजिम -डा. पंचराम सोनी / आत्माराम कोशा ‘अमात्य‘
16.03.17 -राम का बाल रूप -डा. मन्नूलाल यदु / डा. गणेश कौशिक
13.04.17 -नाचा -डा. सविता मिश्र / अरुण कुमार निगम
27.04.17 -कोदूराम दलित -डा. सुधीर शर्मा / डा. बिहारी लाल साहू
25.05.17 -आल्हा गायन -रामकुमार वर्मा / डा. अशोक ताम्रकार
08.06.17 -लोक नृत्य -डुमनलाल ध्रुव / बेनुराम सेन
22.06.17 -ढोला मारू -डा. संतराम साहू / डा. चन्द्रकुमार जैन
06.07.17 -राजवंश -डा. पुष्पा तिवारी / गणेश प्रसाद कश्यप
20.07.17 -नागपंचमी -डा. दीनदयाल साहू / अरमान अश्क
03.08.17 -छोटेलाल श्रीवास्तव -डा. हेमवती ठाकुर / नंदराम निशांत
17.08.17 -राजा चक्रधर सिंह -प्रो. अश्विनी केशरवानी / विश्राम सिंह चंन्द्राकर
31.08.17 -लोचन प्रसाद पांडेय -शिखा बेहेरा / दीप दुर्गवी
14.09.17 -जस-जंवारा -डा. दीनदयाल साहू / राम कुमार वर्मा
28.09.17 -सरद पुन्नी -संतोष कुमार सोनकर ‘मंडल‘ / विवेक तिवारी
12.10.17 -देवारी -श्यामलाल चतुर्वेदी / अशोक नारायण बंजारा
26.10.17 -हबीब तनवीर -मृदुला शुक्ला / पं. महेश शर्मा
09.11.17 -असम छत्तीसगढ़ -संजीव तिवारी / डा. सुषमा शर्मा
23.11.17 -हरि ठाकुर -डा. पंचराम सोनी / चंद्रकुमार चंद्राकर
07.12.17 -बालोद परगना -अरमान अश्क / राघवेन्द्र दुबे
21.12.17 -ढोला मारू -रजनी रजक / डा. बी.पी. ताम्रकार

04.01.18 -छत्तीसगढ़ी उपन्यास -डा. दुलारी चन्द्राकर / किशोर तारे
18.01.18 -रतनपुरिहा गम्मत -डा. विनय कुमार पाठक / नवलदास मानिकपुरी
01.02.18 -साग-भाजी -डा. प्रकाश पतंगीवार / दरवेश आनंद
15.02.18 -कथा-कंथली -रामकुमार वर्मा / ललित पटेल
01.03.18 -होली -राघवेन्द्र दुबे / नरेन्द्र कौशिक अमनसेनवी
15.03.18 -दंतेश्वरी -सुरेश तिवारी / सावंलाराम डाहरे
29.03.18 -घुमंतू जातियां -विनय कुमार पाठक / रश्मि रामेश्वर गुप्ता
12.04.18 -मिथक -डा. पीसीलाल यादव / राजेश पाण्डेय
26.04.18 -बालोद गुरूर -डा. प्रकाश पतंगीवार / गणेश राम राजपूत
10.05.18 -छत्तीसगढ़ी उपन्यास -डा. दुलारी चन्द्राकर / रामनाथ साहू
24.05.18 -सांस्कृतिक धरोहर -डा. पंचराम सोनी / हरप्रसाद ‘निडर‘
21.06.18 -स्वराज्यप्रसाद त्रिवेदी -सीमा चंद्राकर / डा. गिरजा शर्मा
05.07.18 -लाल चींटा -डा. दीनदयाल साहू / सदाराम सिन्हा ‘स्नेही‘
19.07.18 -प्रेमचंद का प्रभाव -डा. राजेशकुमार मानस ‘श्याम‘ / डा. प्रकाश कानस्कर
27.09.18 -चिंगरा पगार -गौकरण मानिकपुरी / रमेश यादव

28.02.19 -जैन प्रभाव -प्रो. उत्तम चंद्र गोयल / परमानंद करियारे
28.03.19 -जनजातियां -डा. दीनदयाल साहू / डा. प्रकाश पतंगीवार
11.04.19 -जोत जंवारा -डा. पीसीलाल यादव / जवाहर लाल सिन्हा
23.05.19 -लाला जगदलपुरी -डा. गंगाप्रसाद गुप्त बरसैंया / शेरसिंह गोड़िया
06.06.19 -आंचलिक बोलियां -श्यामा सिंह / गोविन्द धनगर
20.06.19 -राजधानियां -डा. देवीप्रसाद वर्मा / तुकाराम कंसारी
04.07.19 -लोक साहित्य -डा. रजनी पाठक / गया प्रसाद साहू
18.07.19 -गढ़ कंवर -डा. प्रकाश पतंगीवार / घनश्याम पारकर
29.08.19 -तीजा -डा. पीसीलाल यादव / डा. चम्पेश्वर गोस्वामी
07.11.19 -यमुना प्रसाद यादव -सीताराम ‘श्याम‘ / गीता विश्वकर्मा ‘नेह’
21.11.19 -छत्तीसगढ़ी काव्य -रमेश कुमार सिंह चौहान / संतोष कुमार सोनकर ‘मंडल’

16.01.20 -रामनामी -डा. पंचराम सोनी / उमाशंकर क्रोधी
27.02.20 -फागुन तिहार -डा. तृषा शर्मा / गौकरण मानिकपुरी

2 comments:

  1. मान्यवर राहुल सिंह जी,
    सादर नमस्कार।
    आपका यह प्रयास सराहनीय है किन्तु मेरी समझ में एक बात का ध्यान रखना आवश्यक होगा। वह यह कि इन आलेखों में प्रकाशित सामग्री (विशेषत: बस्तर से सम्बन्धित सामग्री) जो स्वत: कुछ बस्तरियों अथवा गैर बस्तरियों किन्तु तथाकथित "बस्तर विशेषज्ञों" द्वारा लिखी गयी हैं, वे कहाँ तक तथ्याधारित हैं? बस्तर की ही एक नामी कहानीकार ने लिख दिया, "काकी कहती है कि जिसके शरीर में जितने गोदने होते हैं, वह उतने पुरुषों का सुख भोगती है"। ऐसे लेखकों के विषय में क्या कहा जा सकता है? इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि कहीं वे "चोरी की रचनाएँ" तो नहीं हैं। कारण, बस्तर सम्बन्धी कुछ आलेख कीर्तिशेष लाला जगदलपुरीजी की पुस्तकों से लिये गये हो सकते हैं। एक आलेख, जिसका शीर्षक और लेखक का नाम याद नहीं आ रहा है, लालाजी की पुस्तक "बस्तर-लोक : कला-संस्कृति प्रसंग" से यथावत् लेकर अपने नाम से प्रकाशित करवा लिया गया है। कतिपय आलेखों में थोड़े-बहुत हेर-फेर इसीलिये किये गये हैं ताकि उन्हें स्वयं की रचना "मनवाया जा सके"। जब मैंने इसकी सूचना लालाजी को दी तो वे बहुत ही दुखी होकर बोले थे, "इन दिनों साहित्यिक चोरी को चोरी नहीं कहा जाता"। लालाजी के अधिसंख्य आलेख लोगों ने चुरा कर अपने नाम से प्रकाशित करवा लिये हैं।

    ReplyDelete
  2. मान्यवर राहुल सिंह जी,
    सादर नमस्कार।
    आपका यह प्रयास सराहनीय है किन्तु मेरी समझ में एक बात का ध्यान रखना आवश्यक होगा। वह यह कि इन आलेखों में प्रकाशित सामग्री (विशेषत: बस्तर से सम्बन्धित सामग्री) जो स्वत: कुछ बस्तरियों अथवा गैर बस्तरियों किन्तु तथाकथित "बस्तर विशेषज्ञों" द्वारा लिखी गयी हैं, वे कहाँ तक तथ्याधारित हैं? बस्तर की ही एक नामी कहानीकार ने लिख दिया, "काकी कहती है कि जिसके शरीर में जितने गोदने होते हैं, वह उतने पुरुषों का सुख भोगती है"। ऐसे लेखकों के विषय में क्या कहा जा सकता है? इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि कहीं वे "चोरी की रचनाएँ" तो नहीं हैं। कारण, बस्तर सम्बन्धी कुछ आलेख कीर्तिशेष लाला जगदलपुरीजी की पुस्तकों से लिये गये हो सकते हैं। एक आलेख, जिसका शीर्षक और लेखक का नाम याद नहीं आ रहा है, लालाजी की पुस्तक "बस्तर-लोक : कला-संस्कृति प्रसंग" से यथावत् लेकर अपने नाम से प्रकाशित करवा लिया गया है। कतिपय आलेखों में थोड़े-बहुत हेर-फेर इसीलिये किये गये हैं ताकि उन्हें स्वयं की रचना "मनवाया जा सके"। जब मैंने इसकी सूचना लालाजी को दी तो वे बहुत ही दुखी होकर बोले थे, "इन दिनों साहित्यिक चोरी को चोरी नहीं कहा जाता"। लालाजी के अधिसंख्य आलेख लोगों ने चुरा कर अपने नाम से प्रकाशित करवा लिये हैं।

    ReplyDelete